नांगलोई फायरिंग: पीड़ित से मिलने पहुंचे केजरीवाल की कार पर फेंकी गई चप्पल, पूर्व सीएम बोले- मुझे नहीं, क्राइम रोको
दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है. बुधवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल नांगलोई में रंगदारी के लिए हुई फायरिंग के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर चप्पल फेंकी. केजरीवाल ने पीड़ित व्यापारी के बेटे से घटना की जानकारी लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा,मैं पीड़ित परिवार से मिलने आया था लेकिन बीजेपी ने अपने हजारों कार्यकर्ता भेजकर मुझे रोकने की कोशिश. मेरी कार को रोकने की कोशिश की. दिल्ली की कानून व्यवस्था बिगड़ने का दावा करते हुए उन्होंने इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया. केजरीवाल ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल को रोकने से क्या होगा, क्राइम को रोको.
अरविंद केजरीवाल नांगलोई पहुंचे तो वहां लोग प्रोटेस्ट करते दिखाई दिए. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि ये बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. केजरीवाल के खिलाफ इसी प्रोटेस्ट में नॉर्थ वेस्ट से बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया भी शामिल थे. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केजरीवाल के हमले पर चंदोलिया ने कहा कि तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल के अधीन आती है. ऐसे में केजरीवाल ने ही उन माफियाओं को फोन मुहैया करवाए हैं.
केजरीवाल ने क्या कहा?
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम लोग देख रहे हैं कि पिछले डेढ़-दो साल से दिल्ली के अंदर कानून व्यवस्था चरमराती जा रही है. लोगों ने 90 के दशक में सुना था कि मुंबई में अंडरवर्ल्ड का दबदबा था. खुले आम सड़कों पर गोलियां चलती थीं. आज खुले आम दिल्ली के अंदर गैंगस्टर का कब्जा हो गया है. व्यापारियों को फिरौती के लिए खुलेआम फोन आ रहे हैं. आज मैं नांगलोई में व्यापारी रोशन लाल से मिलने पहुंचा. कुछ समय पहले उनकी दुकान के बाहर सुबह गोलियां चली थीं. गोली चलाने वाले तो पकड़ लिए गए लेकिन उनके मास्टरमाइंड कौन हैं? किस मकसद से गोलियां चलाई गईं?
गैंगस्टर की कैपिटल बन चुकी है दिल्ली
उन्होंने कहा, पहले मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री था. अब आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक हूं. जनता की समस्याओं को उठाना मेरा धर्म है. इस नाते मैं इनसे मिलने आया था. मैं देख रहा हूं कि बीजेपी ने हजारों कार्यकर्ता यहां पर भेज दिए. मुझे रास्ते में रोक लिया गया. रोशन लाल से मुझे मिलने तक नहीं दिया गया. उनके बेटे को यहां आना पड़ा. दिल्ली की कानून व्यवस्था गृह मंत्री अमित शाह के अधीन आती है. उन्होंने दिल्ली का ये हाल कर दिया कि दिल्ली गैंगस्टर की कैपिटल बन चुकी है.
आज नांगलोई में एक व्यापारी से मिलने गया था। उनकी दुकान पर कुछ दिन पहले दिन-दहाड़े बदमाशों ने गोलियाँ चलाई थीं। जाते वक्त बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मेरा रास्ता रोक लिया।
अमित शाह जी, क्या मेरा रास्ता रोकने से दिल्ली में अपराध खत्म हो जाएगा? दिल्ली के लोग चाहते हैं कि आप दिल्ली pic.twitter.com/m8KxrtWjNf
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 27, 2024
लॉ एंड ऑर्डर उनके अंडर है
बीजेपी सांसद के दावे ‘तिहाड़ दिल्ली की सरकार के अधीन है और फोन वहीं से आ रहे हैं’ पर केजरीवाल ने कहा, लॉ एंड ऑर्डर उनके अंडर है. दिल्ली के लोगों ने मुझे शिक्षा की जिम्मेदारी दी, जिसे मैंने ठीक कर दी. उनको कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी लेकिन महिलाएं घर से बाहर निकलने में डर रही हैं. वहीं,बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, किराड़ी में डूबने से 12 बच्चों की मौत हो गई. कितनी बार केजरीवाल यहां पर आए. शराब माफिया किंग ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया.