Google Map: मॉल की जगह पंहुचा देता है जेल, ये है 5 बड़ी वजह
गूगल मैप ने गलत पंहुचा दिया… आज तो गूगल मैप के चक्कर में मर ही जाते… गूगल मैप ने गलियों में घुसा दिया, ऐसे कई सारी लाइनें आपको सुनने को मिल जाती होंगी. बीते कुछ दिनों में गूगल मैप के वजह से हुए कई हादसे सामने आए हैं. इनमें यूजर्स गूगल मैप्स के सहारे चलते जाते हैं और एक गलत रास्ते पर जाकर रुक जाते हैं. लेकिन सवाल ये आता है कि आखिर गूगल मैप्स इतना गलत कैसे हो सकता है? क्यों गलत रास्ता लोकेट करता है. ऐसे कई सवाल मन में आ रहे होंगे.
वैसे तो ये गूगल मैप्स की बड़ी गलती है लेकिन कई बार इसमें आपकी गलती भी होती है. यहां हम आपको 5 ऐसे कारण बताएंगे जिनकी वजह से गूगल मैप्स गलत लोकेशन पर ले जाकर छोड़ देता है.
गूगल मैप की गलती
गूगल मैप कई वजह से गलत रास्ता दिखाता है, कई बार गूगल मैप की लोकेशन बीच में ही बंद हो जाती है. लेट अपडेट होती है, गलियों में घुसा देती है या कंस्ट्रक्शन एरिया में ले जाकर छोड़ देती है. इन सब दिक्कतों के वजह से कुछ लोग मौत के घाट भी उतर गए है, कई एक्सीडेंट के मामले भी देखने को मिल गए है.
हाल में एक मामला सामने आया है जिसमें एक परिवार शादी में से लौट रहा था और गूगल मैप ने उन्हें एक ऐसे पुल पर पहुंचा दिया जो आधा ही बना था और वो लोग नीचे गिर गए. ये हैं गूगल मैप की गलतियां-
गूगल मैप पहाड़ी इलाकों में, जंगलो में या उन एरिया में काम करना बंद कर देता है जहां नेटवर्क कवरेज कम होता है. अगर काम करता भी है तो बहुत लेट लोकेशन अपडेट करता है.
कई बार गूगल मैप्स में टेंपररी डेटा पड़ा होता है, जो पुराना हो चुका होता है जिसे टाइम के साथ अपडेट नहीं किया गया है. इसे ऐसे समझें- जैसे आज किसी एरिया में खेत हैं लेकिन कुछ सालों बाद वहां हाइवे का कंस्ट्रक्शन शुरू हो गया है तो वो गूगल पर अपडेट नहीं किया गया होता है.
सर्विस आउटेज भी एक बड़ी वजह है, कई बार गूगल के बैकेंड से मैप्स स्लो वर्क करता है या काम करना बंद कर देता है, ऐसे में यूजर्स अचानक से किसी लोकेशन पर जाकर फंस जाते हैं.
गूगल में टाइम टू टाइम अपडेट नहीं होना बेहद जरूरी है, कंस्ट्रक्शन एरिया का अपडेट नहीं मिलना, खराब रास्तों की नोटिफिकेशन सही समय पर नहीं आना समस्या खड़ी कर सकता है.
आपकी ये गलती पड़ती हैं भारी
अगर Google मैप गलत टाइम शो कर रहा है, तो इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं अगर आपके फोन में जीपीएस सिग्नल सही से नहीं आ रहा है इससे गूगल मैप्स पर असर पड़ता है, वो जल्दी से लोकेशन को ट्रैक नहीं कर पाता है.
फोन में कम नेटवर्क कवरेज के वजह से Google मैप एग्जैक्ट लोकेशन नहीं दिखा पाता है. कई बार आप अपने फोन में बैटरी बचाने के चक्कर में बैटरी सेविंग मोड ऑन करके रखते हैं. इससे फोन के कुछ फंक्शन ऑटोमेटिकली नहीं चलते हैं, नेट स्लो चलता है इसलिए गूगल मैप्स एकोरेट रास्ता नहीं दिखा पाता है.
लोकेशन हिस्ट्री बंद होने के वजह से, Google मैप सही टाइम ड्यूरेशन नहीं शो करता है. कई बार फोन में कुछ परमिशन ऑफ होती हैं इसकी वजह से गूगल मैप पर भी असर पड़ता है.
मैप में सलेक्ट करें व्हीकल मोड
लोकेशन स्टार्ट होने पर व्हीकल मोड में कार मोड, वॉक मोड, बस मोड साइकिल मोड आदि में से एक सलेक्ट करना जरूरी होता है. कई बार आप इस पर ध्यान नहीं देते हैं और कार से जाते टाइम वॉक मोड सलेक्ट कर के गलियों में फंस जाते हैं. अगर आप कार मोड सलेक्ट करेंगे तो ये आपको उतना ही चौड़ा रास्ता दिखा सकता है. लेकिन वॉक मोड में पैदल का रास्ता दिखाता है जिसमें कार फंस सकती है.
गूगल मैप से सही लोकेशन पर ऐसे पहुंचे
अगर आप गूगल मैप के जरिए सही मंजिल पर पहुंचना चाहते हैं तो अपने फोन में ये सेटिंग करें. इसके लिए आप सफर शुरू करते टाइम सही व्हीकल मोड सलेक्ट करें. नेविगेशन सेटिंग्स में अवॉइड हाईवे का ऑप्शन सलेक्ट करके उसे बंद करें. iPhone सेटिंग्स में लोकेशन सर्विस का ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद प्रिसाइस लोकेशन ऑन जरूर करें. अब आप गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बाद आपके फंसने के चांस कम हो सकते हैं.