NZ vs ENG: 33वें टेस्ट शतक से चूक कर भी केन विलियमसन ने जीता दिल, लगा ही नहीं कि 2 महीने थे क्रिकेट से दूर

केन विलियमसन इंजरी से लौटे थे. 2 महीने से क्रिकेट से दूर थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट की अपनी इनिंग में उन्होंने ऐसा कुछ भी महसूस नहीं होने दिया. बल्कि उन्होंने इस साल घर में जारी बेहतरीन टेस्ट रिकॉर्ड को इंग्लैंड के खिलाफ भी बरकरार रखा. जैसे वो इंजरी से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलते दिखे थे. ठीक वैसा ही खेल रहे थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3 शतक जड़ने वाले विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ भी शतक के करीब पहुंच गए थे. लेकिन, उसे हासिल करने से चूक गए.
33वें टेस्ट शतक से चूके विलियमसन
केन विलियमसन का विकेट इंग्लैंड के गेंदबाज अटकिंन्सन ने तब लिया जब वो 93 रन पर खेल रहे थे. यानी अपने 33वें टेस्ट शतक से बस 7 रन दूर थे. शतक चूकने का मलाल जरूर रहा लेकिन उसके बावजूद विलियमसन क्रिकेट फैंस का दिल जीतते दिखे. दरअसल, फैंस ये देखकर खुश थे कि इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी विलियमसन की बल्लेबाजी पर उसका असर नहीं पड़ा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *