परमाणु हमले के लिए ‘शैतान’ को तैनात करेगा रूस… एक ही धमाके में ब्रिटेन को कर सकता है तबाह
पश्चिमी देशों को जवाब देने के लिए पुतिन ने परमाणु हमले की तैयारी कर ली है. रूस-यूक्रेन युद्ध में अमेरिका और उसके सहयोगी जिस आक्रामकता के साथ यूक्रेन की मदद करने में जुटे हैं उससे पुतिन का गुस्सा सातवें आसमान पर है.
रूस की स्टेट मीडिया के मुताबिक पुतिन जंग के मैदान में एक ऐसी इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल की तैनाती पर विचार कर रहे हैं जो अमेरिका और यूरोप में न्यूक्लियर हमला करने में सक्षम है.
जंग के मैदान में ‘शैतान’ की एंट्री!
रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस, यूक्रेन के खिलाफ जंग के मैदान में अपने ‘शैतान’ को उतारने की प्लानिंग कर रहा है. रूस की RS-28 सरमत मिसाइल जिसे ‘शैतान-2’ के नाम से जाना जाता है, यह हजारों मील दूर तक न्यूक्लियर हमला करने में सक्षम है. यह मिसाइल कई न्यूक्लियर वॉरहेड ले जाने में सक्षम है, रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इतनी ताकतवर है कि एक ही धमाके में पूरे ब्रिटेन को तबाह कर सकती है.
साल 2016 में व्लादिमीर पुतिन ने RS-28 सरमत को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था. हालांकि इस साल सितंबर में हुए परीक्षण में यह मिसाइल बुरी तरह से फेल हो गई थी. जिसके बाद विशेषज्ञों ने इसकी क्षमता पर सवाल उठाए थे.
NATO देशों को जवाब देने की तैयारी?
जानकारी के अनुसार, सरमत मिसाइल को जंग के मैदान में तैनात करने की प्लानिंग तब शुरू हुई, जब हाल ही में पुतिन ने रूस की नई परमाणु नीति पर हस्ताक्षर कर दिए. दरअसल अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस, यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल के इस्तेमाल की मंजूरी दे चुके हैं.
बीते कुछ दिनों से यूक्रेन लगातार अमेरिका की ATACMS और ब्रिटेन की स्टॉर्म शैडो मिसाइल से रूस पर हमले कर रहा है. मॉस्को ने इन हमलों को लेकर यूक्रेन समेत उसके सहयोगी नाटो देशों को ठोस जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
पश्चिमी देशों को पुतिन की ‘न्यूक्लियर चेतावनी’
पुतिन ने देश की परमाणु नीति में बदलाव करते हुए साफ कर दिया था कि अगर पश्चिमी देशों की मिसाइल रूस की जमीन पर गिरी तो वह परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर विचार कर सकते हैं. सरमत मिसाइल की तैनाती की योजना पुतिन की इसी चेतावनी के बाद बनाई गई है.