शेयर बाजार गिरने के क्या कारण होते है, क्या होता है स्टॉक मार्केट क्रैश?

Share Market: दिवाली के कुछ दिन पहले से ही शेयर बाजार की चाल कुछ लड़खड़ा सी गई है, जो अभी तक संभलने में नहीं आ रही है. शेयर बाजार के गिरने के कई कारण होते हैं. जिनके बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं.
इसके साथ ही बताएंगे कि स्टॉक मार्केट क्रैश क्या होता है और इसके पीछे क्या वजह होती हैं. इसके बारे में भी यहां हम बताएंगे. जिसके बाद आपको शेयर मार्केट में गिरावट और स्टॉक मार्केट क्रैश जैसे टर्म में कंफ्यूजन नहीं होगा.
शेयर मार्केट में गिरावट
शेयर मार्केट में जब Sensex और Nifty में 200 से 300 पॉइंट की गिरावट होती है तो उसे शेयर मार्केट का गिरना कहा जाता है. अमूमन ये गिरावट ऐसी खबरों की वजह से होती है जो मार्केट के फेवर में नहीं हैं.
शेयर मार्केट में गिरावट की वजह
शेयर मार्केट में गिरावट की कई वजह होती हैं. आपको बता दें BSE और NSE पर अमेरिकी, यूरोप और एशिया के शेयर मार्केट का काफी असर पड़ता है. अगर किसी वजह से इन मार्केट में शेयर गिरते हैं तो भारत में भी SENSEX और NIFTY में गिरावट देखी जाती है.
वहीं जब अमेरिका में फेडरल रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी होती है तो उससे भी मार्केट में गिरावट आती है. इसके अलावा जियो पॉलिटिक्स, क्रूड ऑयल की प्राइस बढ़ने-घटने से भी शेयर मार्केट पर असर पड़ता है.
क्या होता है शेयर मार्केट क्रैश?
शेयर मार्केट क्रैश में बड़ी गिरावट होती है, जिससे निवेशकों के लाखों करोड़ रुपए डूब जाते हैं. 2008 में अमेरिका में लीमैन ब्रदर्स बैंक क्राइसिस की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजार क्रैश हुए थे. वहीं 2020 में कोविड महामारी की वजह से Sensex 40 हजार से घटकर 26 हजार पॉइंट पर पहुंच गया था.
इसके अलावा कई बार निवेशकों की Profit Booking की वजह से भी शेयर मार्केट क्रैश हो जाता है. साथ ही जब विदेशी निवेशक युद्ध, आतंकी हमला या किसी और वजह से अपना निवेश शेयर मार्केट से निकाल लेते हैं तो मार्केट क्रैश हो सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *