अमेरिकी कनेक्शन से मार्केट में ‘हाहाकार’, Sensex 1190 और Nifty 360 पॉइंट गिरा
शेयर बाजार में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. बीते दिन Sensex और Nifty हरे निशान पर बंद हुए थे. 28 नवंबर यानी आज भी जब मार्केट ओपन हुआ था तो तेजी देखी गई थी, लेकिन सेकेंड हॉफ के बाद Sensex और Nifty में बिकवाली शुरू हो गई और मार्केट क्लोज होने तक दोनों हरे से लाल निशान पर पहुंच गए.
शेयर मार्केट में अचानक आई इस गिरावट के पीछे अमेरिकी फेड की ब्याज दरों में कटौती की अनिश्चितता और आईटी शेयरों में बिकवाली से Sensex पॉइंट और Nifty पॉइंट नीचे गिरकर 24 हजार के स्तर से नीचे आ गया.
Sensex के 30 में से इतने शेयर हुए ‘लाल’
Sensex के 30 शेयर के चार्ट पर अगर नजर डाले तो इसमें से 29 शेयर मार्केट क्लोज होने के टाइम पर लाल निशान पर पहुंच गए. चार्ट में जो इकलौता शेयर हरे निशान पर बंद हुआ वो एसबीआई का शेयर था, इसमें 0.59 प्रतिशत की तेजी देखी गई.
Nifty 50 के इतने शेयर हुए ‘लाल’
निफ्टी के 50 शेयर के चार्ट को देखें तो इसमें से 4 कंपनियों के शेयर को छोड़कर 46 कंपनी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. Nifty 50 में जिन शेयर में तेजी देखी गई, वो कंपनी ADANIENT, SHRIRAMFIN, SBIN और CIPLA रही.
कितना मार्केट कैप घटा?
BSE में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप आज की गिरावट से 1.52 लाख करोड़ रुपए घटकर 442.96 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े ने संकेत दिया कि ब्याज दरों में कटौती की गति अपेक्षा से धीमी रहेगी, जिससे आईटी शेयरों में 4% तक की गिरावट आई. निफ्टी आईटी इंडेक्स में 2.3% की गिरावट आई, जिसका कारण एलटीटीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक रहे.
दूसरी ओर, अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में 9.3% तक की उछाल आया, ये तेजी तब आई जब समूह ने स्पष्ट किया कि पिछले सप्ताह के अभियोग में उनके प्रमुख अधिकारियों पर अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम के उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया गया था.