सोलर प्लांट से एयरपोर्ट तक, अडानी ने कहां से की कितनी कमाई? सामने आया रिपोर्ट कार्ड

उद्योगपति गौतम अडानी को लगातार कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद उनके ग्रुप की कंपनियां लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही हैं. कंपनियों की कमाई भी जबरदस्त हो रही है और कंपनियों के कर्ज की हालत भी चुस्त-दुरुस्त है. ये बात कंपनियों से जुड़ा डेटा और छमाही परफॉर्मेंस के आंकड़े कह रहे हैं. इस बीच अडानी ग्रुप की एक कंपनी अडानी पावर ने तो और भी बड़ा कीर्तिमान बनाया है और ग्लोबल इलेक्ट्रिक यूटिलिटी कंपनियों में टॉप रैकिंग में से एक हासिल की है.
अडानी ग्रुप सोलर पावर प्लांट से लेकर विंड पावर, पोर्ट मैनेजमेंट, एयरपोर्ट मैनेजमेंट, सीमेंट, सड़क और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करती है. अडानी ग्रुप ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में अपनी कर चुकाने से पहले की आय (EBITDA) का डेटा जारी किया है.
कहां से हो रही कितनी कमाई?
अडानी ग्रुप के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनियों के डेटा के हिसाब से अप्रैल-सितंबर के दौरान यूटिलिटी बिजनेस ने वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि के मुकाबले 12.10 प्रतिशत की ग्रोथ की है. उसके यूटिलिटी बिजनेस में अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस शामिल हैं. इन सभी का EBITDA 22,477 करोड़ रुपए रहा है.
इसी तरह ग्रुप के ट्रांसपोर्ट बिजनेस में 19.82 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है और इसका EBITDA 9,938 करोड़ रुपए रही है. इसमें अडानी पोर्ट एंड एसईजेड का बिजनेस शामिल है. वहीं अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के इंफ्रास्ट्रक्चर और सीमेंट का EBITDA 41,512 करोड़ रुपए रहा है. इस सेगमेंट में भी कंपनी की ग्रोथ 1.01 प्रतिशत रही है.
अडानी ग्रुप की ओर से कहा गया है कि सितंबर 2024 में खत्म हुए एक साल के लिए उसका ऑपरेशंस से फंड फ्लो 28.5 प्रतिशत बढ़कर 58,908 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं ग्रुप का टोटल ग्रॉस एसेट 75,277 करोड़ रुपए से बढ़कर अब 5.53 लाख करोड़ रुपए हो चुका है. कर्ज और लिक्विडिटी के स्तर पर देखा जाए तो अडानी पोर्टफोलियो की कंपनियों के पास अगले 12 महीने की सभी कर्ज किस्तों को चुकाने लायक पर्याप्त कैश (लिक्विडिटी) है.
अडानी पावर ने बनाया रिकॉर्ड
इस बीच में ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दुनियाभर की इलेक्ट्रिक यूटिलिटी कंपनियों की ‘कॉरपोरेट सस्टेनबिलिटी एसेसमेंट’ रेटिंग जारी की है. अडानी पावर ने इसमें 100 में से 67 का स्कोर किया है, जबकि इस सेगमेंट में इंडस्ट्री की बाकी कंपनियों का औसत 42 पॉइंट ही है. इस तरह अडानी पावर ने ग्लोबल लेवल पर एक रिकॉर्ड बनाया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *