AB de Villiers on RCB: डिविलियर्स ने बताई आरसीबी की बहुत बड़ी कमी, बीच IPL में बदलनी पड़ेगी टीम
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और आरसीबी के महान खिलाड़ियों में से एक रहे एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में बेंगलुरु की टीम को बेहतरीन बताया है लेकिन उन्होंने इस दौरान इस टीम की एक बड़ी कमी भी बता दी. डिविलियर्स ने ये भी बताया कि आरसीबी का अगला कप्तान कौन बन सकता है. साथ ही उन्होंने आर अश्विन और कागिसो रबाडा के आरसीबी में शामिल नहीं होने पर थोड़ी निराशा जताई. लेकिन डिविलियर्स ने सबसे बड़ी बात आरसीबी की टीम के स्पिनर्स को लेकर कही. डिविलियर्स ने बताया कि टीम में कोई ऐसा स्पिनर नहीं है जो गेंद को दोनों ओर टर्न करा सकता हो.
आरसीबी की सबसे बड़ी कमी
एबी डिविलियर्स ने कहा, ‘हम आर अश्विन को लेने से चूक गए. सीएसके ने उन्हें खरीदलिया, मैं उन्हें पीली जर्सी में देखकर खुश हूं. लेकिन मैं खुश हूं. आरसीबी की टीम में बैलेंस है लेकिन हम एक मैच विनर स्पिनर को मिस कर रहे हैं. उम्मीद है कि हम चिन्नास्वामी के मुताबिक अपनी टीम का बैलेंस रखने में कामयाब रहेंगे.’ डिविलियर्स ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हम एक ऐसे स्पिनर को मिस करेंगे जो गेंद को दोनों ओर टर्न करता हो. हम यहां थोड़े से पीछे लग रहे हैं. उम्मीद है कि आईपीएल और बीसीसीआई ट्रांसफर विंडो खोले ताकि हम ट्रांसफर कर सकें. आप एक अतिरिक्त स्पिनर ले पाएंगे. मुमकिन है कि वो कलाई का स्पिनर हो. या तो आप अनसोल्ड लिस्ट में जाएं. इसके बारे में सोचना ही होगा.’
आरसीबी के स्पिनर्स
आरसीबी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में सिर्फ 3 स्पिनर खरीदे हैं. इसमें लेफ्ट आर्म स्पिनर स्वप्निल सिंह और क्रुणाल पंड्या हैं. वहीं तीसरा नाम सुयश शर्मा हैं. वैसे डिविलियर्स जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वो सुयश शर्मा हो सकते हैं. सुयश शर्मा लेग स्पिनर हैं जो कि गेंद को दोनों ओर टर्न करा सकते हैं. इसके अलावा लियम लिविंगस्टन भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद को दोनों ओर स्पिन करा सकते हैं. हालांकि यहां दिक्कत ये है कि सुयश को चिन्नास्वामी में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. क्रुणाल पंड्या, स्वपनिल सिंह भी गेंद को ज्यादा टर्न नहीं करा सकते हैं.साथ ही लिविंगस्टन पार्ट टाइम गेंदबाज हैं. अब देखना ये है कि आरसीबी अपनी नई टीम के साथ आईपीएल 2025 में कैसा प्रदर्शन करती है.