भगवान राम पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे NCP नेता आव्हाड, राम कदम बोले- भेजेंगे जेल
भगवान राम पर विवादित बयान देकर एनसीपी शरद गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड बुरी तरफ फंस गए हैं. बीजेपी नेता राम कदम ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. राम कदम ने कहा कि त्रेता युग में रावण का अहंकार नहीं टिक पाया तो आह्वाड क्या चीज है. इंडी गठबंधन का घमंड भी नहीं टिक पाएगा. बीजेपी नेता ने कहा कि हिंदुओं को उकसाने का काम किया जा रहा है.
राम कदम ने कहा कि आह्वाड निश्चित ही जेल जाएंगे. हम उनके खिलाफ मुकदमा करेंगे. ये सिर्फ आह्वाड का बयान नहीं है बल्कि इंडी गठबंधन के नेताओ का बयान है. उन्होंने आगे कहा कि बार-बार हिंदू धर्म का मजाक बनाया जा रहा है. इन्हें क्या हो गया है? शरद पवार, उद्धव ठाकरे चुप्प क्यों हैं? बार-बार हिंदू धर्म को आहत करना और किसी एक मजहब को खुश करना यही इनकी मंशा है.
आव्हाड को कभी माफ नहीं करेगा हिंदू समाज
राम कदम ने कहा कि आह्वाड संघ के बारे में क्या जानते हैं ? वो संघ की बैठक में कभी गए हैं? बीजेपी नेता ने कहा कि भगवान राम 14 साल कंद-मूल और फल खाकर जंगल में रहे थे. उनकी गिरफ्तारी करनी होगी. उन्हे जेल भेजना पड़ेगा. राम कदम ने कहा कि 22 जनवरी को लेकर इन लोगो के पेट में दर्द हो रहा है. हिंदू समाज आव्हाड को कभी माफ नहीं करेगा. बता दें कि आह्वाड के खिलाफ बीजेपी मुम्बई में प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी आह्वाड के खिलाफ FIR की मांग कर रही है.
आह्वाड ने क्या कहा था?
शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आह्वाड ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राम मांसाहारी थे. वे जंगल में शिकार करके खाते थे. उन्होंने कहा कि 14 साल तक जंगल में रहने वाला इंसान शाकाहारी कैसे हो सकता है. इसलिए राम शाकाहारी नहीं मांसहारी थे. आह्वाड के इस टिप्पणी पर बीजेपी भड़की हुई है. बीजेपी और अजित पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने आव्हाड के खिलाफ मुंबई में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.