ED के समन का मकसद लोकसभा चुनाव से पहले मेरी गिरफ्तारी, केजरीवाल का जवाब
कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पूछताछ के लिए बुलाए जाने के मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सच्चाई ये है कि कोई घोटाला नहीं हुआ है. ये समन गैर कानूनी है. ये मेरे वकील ने बताया है. सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है और उन्होंने कहा कि बीजेपी का मकसद जांच करना नहीं है.
उन्होंने कहा कि मुझे CBI ने 8 महीने पहले बुलाया था और मैं गया भी था. आज बीजेपी भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. इमानदारों को गिरफ्तार करके जेल में डालने का काम कर रही है. बीजेपी मुझे बदनाम करना चाहती है. शराब घोटाले में पिछले 2 साल से जांच एजेंसियों को 1 पैसे का हेर-फेर नहीं मिला है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर कानूनी रूप से सही समन आया तो मैं पूरा सहयोग करूंगा. एजेंसी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुझे क्यों समन जारी कर रही है? मुझे चुनाव प्रचार से रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है. जो बीजेपी को ज्वॉइन कर लिया वो ईमानदार हो जाता है. ED-CBI का डर दिखाकर बीजेपी नेताओं को पार्टी ज्वॉइन कराती है.