Tur Dal Procurement Portal: किसान पोर्टल पर खुद बेच सकेंगे दाल, खाते में सीधे भेजे जाएंगे पैसे… तुअर दाल प्रोक्योरमेंट पोर्टल लॉन्च
तुअर दाल उगाने वाले किसानों को अपनी फसल बेचने की झंझट खत्म हो गई है. आज यानी 4 जनवरी को तुअर दाल प्रोक्योरमेंट पोर्टल लॉन्च हुआ है. इस पोर्टल पर किसान खुद रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और अपनी फसल की कीमत सीधे अपने खाते में पा सकेंगे.
तुअर दाल प्रोक्योरमेंट पोर्टल की लॉन्चिंग–
सहकारिता मंत्री अमित शाह तुअर दाल प्रोक्योरमेंट पोर्टल को लॉन्च किया. अमित शाह ने कहा कि दिसंबर 2027 के पहले दलहन उत्पादन में भारत आत्मनिर्भर होगा. इस पोर्टल से किसानों को कई फायदे होंगे. इस पोर्टल को कई भाषाओं में डिजाइन किया गया है. यह पोर्टल महाराष्ट्र, आंध प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड में तुअर दाल उत्पादकों के लिए पूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा. इस पोर्टल से रजिस्ट्रेशन, खरीद और पैसों के भुगतान की प्रक्रिया आसान हो जाएगी.
अभी क्या है खरीदारी का प्रोसेस-
फिलहाल सरकार भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) जैसी एजेंसियों ने तुअर दाल समेत विभिन्न प्रकार की दालों की खरीद करती है और इसे बफर स्टॉक में रखती है. जब इस बफर स्टॉक के दाल की जरूरत पड़ती है तो सरकार इसे मार्केट में उतारती है.