Baby Names Meaning Sun: मकर संक्रांति पर बेटे को दें सूर्य देव के ये नाम, साहस और तेज से भरा होगा जीवन

Baby Names Meaning Sun: मकर संक्रांति पर बेटे को दें सूर्य देव के ये नाम, साहस और तेज से भरा होगा जीवन

देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार जनवरी माह के चौदहवें दिन मनाया जाता है। इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन भगवान सूर्य की पूजा का विधान बताया गया है। यह त्योहार समृद्धि, खुशहाली और धन-संपदा से जुड़ा हुआ है। ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति के नाम का उसके व्यक्तित्व पर गहरा असर पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी अपने बेटे में सूर्य जैसा तेज और साहस देखना चाहते हैं तो तो सूर्य भगवान के इन नामों में से बेटे के लिए कोई एक नाम चुन सकते हैं।

सूर्य से जुड़े बेबी बॉय नेम्‍स लिस्‍ट-

शरण्य-

बेटे को देने के लिए सूर्य का यह नाम भी बहुत अच्छा है। शरण्य नाम का अर्थ होता है- शरण देने वाला। यदि आपके बेटे का नाम ‘श’ अक्षर से निकला है, तो आप उसे शरण्य नाम दे सकते हैं।

उज्ज्वल-

बेटे का नाम ‘उ’ अक्षर से निकला है तो आप उसे उज्ज्वल नाम दे सकते हैं। उज्ज्वल नाम का अर्थ होता है – धधकता हुआ तेज वाला, भव्य, शानदार। अपने बेटे को उज्ज्वल नाम देकर उसके जीवन में सकारात्मक संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं।

श्रेयस्-

श्रेयस् नाम का मतलब होता है उत्कृष्ट स्वभाव,सुंदर,शुभ,भाग्यशाली। अपने बेटे को श्रेयस नाम देकर आप उसके जीवन को एक नई दिशा दे सकते हैं।

वरेण्य –

वरेण्य नाम का मतलब होता है उत्कृष्ट चरित्र वाला। हिंदू धर्म में सूर्य देव को वरेण्य के नाम से भी पुकारा जाता है।

जयिन –

सूर्य का एक नाम जयिन भी है। जयिन नाम का अर्थ होता है सदा विजयी होने वाला।

भानु –

यह भगवान सूर्य का बहुत प्रसिद्ध नाम है। भानु नाम का अर्थ ही सूर्य होता है।

रवि-

सूर्य देवता का यह नाम पुराना जरूर है पर यह लगातार फैशन में रहता है। रवि का अर्थ है आशा और संतुष्टि से भरपूर व्यक्तित्व।

अच्युत –

यह भगवान सूर्य का बहुत लोकप्रिय नाम है। अच्युत नाम का अर्थ अविनाशी रूप वाला होता है।

सूर्य से जुड़े बेबी बॉय के अन्य नाम-

अजेय- जिसे कोई जीत ना सके

परेश- उच्च चरित्र वाला

अरुण- सुबह का सूरज

आर्यामान- सूरज

आरुष- सूरज

ईशान- भगवान शिव के रूप में सूर्य

जिष्णु- सूर्य

विभू- सूरज

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *