Chetak Electric Scooters: एथर-Ola की बढ़ी टेंशन! भौकाल मचाने आया Bajaj का ये नया स्कूटर
भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने Chetak Urbane और Chetak Premium इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मल्टीपल कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा है.
दोनों ही मॉडल्स को नई टेक्नोलॉजी और अपग्रेडेड बैटरी ऑप्शन के साथ लाया गया है.
टेक्नोलॉजी की बात करें तो नए Chetak Scooter में आप लोगों को टीएफटी डिस्प्ले, TBT नेविगेशन सपोर्ट, कॉल मैनेजमेंट और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं, ये नए मॉडल्स हिल होल्ड कंट्रोल और रिवर्स मोड जैसी खासियतों के साथ आपको मिल जाएंगे.
Bajaj Chetak Urbane Price
बजाज चेतक के इस मॉडल की कीमत कंपनी ने 1 लाख 15 हजार रुपए (एक्स-शोरूम) तय की है. ये स्कूटर आप लोगों को चार कलर ऑप्शन्स Cyber White, Coarse Grey, Indigo Metallic Blue और Brooklyn Black में मिल जाएगा.
Bajaj Chetak Premium Price
अगर आप बजाज चेतक स्कूटर का प्रीमियम मॉडल खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1 लाख 35 हजार रुपए (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे. इस स्कूटर को Hazelnut, Brooklyn Black और Indigo Metallic Blue रंग में खरीदा जा सकता है.
इसके अलावा सेल्फ-कैंसलिंग ब्लिंकर, लेफ्ट एंड राइट कंट्रोल स्विच, स्टीयरिंग लॉक, इलेक्ट्रॉनिक हैंडल और सीट स्विच जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. चेतक ने एक चीज को पहले की तरह ही कंटीन्यू रखा है और वो है ये नए स्कूटर भी आपको फुल मेटल बॉडी के साथ मिलेंगे.
बैटरी ऑप्शन्स
नए चेतक मॉडल्स में 2.9kWh की बैटरी के बजाय 3.2kWh की बैटरी दी गई है, बड़ी बैटरी मिलने से फायदा यह हुआ कि कंपनी का दावा है कि बैटरी एक बार फुल चार्ज पर 127 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी. इसके अलावा स्कूटर्स 73kmph की टॉप स्पीड ऑफर करेंगे.