IRCTC लेकर आया गोवा में घूमने का सस्ता ऑफर,आप भी एक बार जरूर बनायें प्लान
ट्रेवल न्यूज़ डेस्क !!! गोवा एक ऐसी जगह है जहां कोई भी त्योहार अच्छे से मनाया जा सकता है और यहां कई खूबसूरत चीजें भी हैं। इसके अलावा यहां की नाइट लाइफ और बीच कल्चर कई पर्यटकों को आकर्षित करता है।
कई बार तो ऐसा होता है कि ये हमारे लिए इतना महंगा पड़ जाता है. ऐसे में लोगों को हर बार अपनी योजनाएं टालनी पड़ती हैं।
अगर गोवा जाना आपका सपना है तो इस बार यह सच हो सकता है। आईआरसीटीसी नए साल पर यात्रियों के लिए इस तरह का ऑफर लेकर आया है, जिसमें आप बेहद कम बजट में गोवा की यात्रा कर सकते हैं। यह यात्रा 22 जनवरी 2024 से शुरू होगी. आईआरसीटीसी ने इस टूर को ‘न्यू ईयर बोनांजा इन गोवा’ (EGA013B) नाम दिया है। इस टूर के जरिए आप गोवा की सभी मशहूर और खूबसूरत जगहों की सैर कर सकेंगे।
आईआरसीटीसी ने एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 47,210 रुपये रखी है। अगर दो लोग एक साथ जाएंगे तो प्रति व्यक्ति 36,690 रुपए खर्च होंगे। तीन लोगों के लिए इसकी कीमत ₹36,070 होगी। 5 से 11 साल के बच्चों को ₹35,150 और 2 से 4 साल के बच्चों को ₹34,530 देने होंगे। इस पैकेज के मुताबिक फ्लाइट गुवाहाटी से गोवा तक जाएगी. इसके अलावा आपको इकोनॉमी सीट भी मिलेगी। अगर आपका बच्चा 0-2 साल का है तो बुकिंग के समय किराया आईआरसीटीसी कार्यालय में नकद जमा करना होगा।
पहले दिन आपको गोवा के होटलों में ही रुकना होगा। अगले दिन आप सुबह नाश्ता करेंगे और फिर उत्तरी गोवा की यात्रा शुरू करेंगे। इस दिन उत्तरी गोवा के पर्यटन स्थलों जैसे बागा बीच, अंजुना बीच, अगुआड़ा किला का दौरा किया जाएगा। तीसरा दिन आपको दक्षिण गोवा के दौरे पर ले जाता है, जिसमें ओल्ड गोवा चर्च, मीरामार बीच और डोना पाउला शामिल हैं। बाद में शाम को आप मांडवी नदी पर रिवर क्रूज़ का आनंद ले सकते हैं। चौथे दिन हमें दूधसागर झरना देखने ले जाया जाएगा। आखिरी 5वें दिन आपको कुछ जगह घूमकर वापस लौटना है।