फिट रहने से लेकर स्टाइलिश दिखने के टिप्स देंगे ये स्मार्टऐप्स, फोन में कर लें डाउनलोड
स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के ज्यादातर नुकसान बताए जाते हैं। लेकिन अगर समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो स्मार्टफोन आपकी जिंदगी को आसान बना सकते हैं। आजकल कई सारे मोबाइल ऐप्स ऐसे आते हैं जो रोजमर्रा के काम में मदद कर सकते हैं।
फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना सीखना है या फिर फैशन की समझ चाहिए। इस काम में मदद करेंगे ये मोबाइल ऐप्स।
अब बोलिए फर्राटेदार अंग्रेजी (STIMULER)
अक्षर और व्याकरण की समझ से ज्यादा सुनकर किसी नई भाषा को सीखना आसान साबित होता है। अगर आप खासतौर से अंग्रेजी बोलने के अपने स्किल को लेकर पशोपेश में रहती हैं, तो आपकी चिंता इस ऐप की मदद से दूर हो सकती है। यह ऐप एआई युक्त वॉयस टेक्नोलॉजी की मदद से इंग्लिश बोलने के स्किल को बेहतर बनाने में लोगों की मदद कर रहा है। 200 से ज्यादा देशों में पांच लाख से ज्यादा लोग इस ऐप की मदद से अपनी अंग्रेजी को दुरुस्त कर रहे हैं। ऐप में मात्र 60 सेकेंड का अपना ऑडियो रिकॉर्ड करके आप तुरंत उच्चारण से लेकर अंग्रेजी बोलने की अपनी स्पीड और शब्द भंडार आदि के बारे में फीडबैक प्राप्त कर सकती हैं। ऐप में उपलब्ध विभिन्न टॉपिक के माध्यम से अंग्रेजी बोलने की प्रैक्टिस करने के अलावा आप सामान्य बातचीत के विषयों की प्रैक्टिस भी इस ऐप के माध्यम से कर सकेंगी। साथ ही हर सेशन के बाद आपको इस ऐप पर फीडबैक भी मिलेगा।