एलन मस्क की टेस्ला अब आएगी अब इतनी सस्ती ,,यहां जाने कितनी गिरी गाड़ी की कीमत
एलन मस्क के भारत में टेस्ला की सबसे सस्ती कार उतारने के लिए छोटी बैटरी बनाने की योजना बना रहे है। इलेक्ट्रिक कार में सबसे महंगी चीज बैटरी होती है अगर इसकी कीमत कम कर दिया जाये तो इसकी कीमत कम हो जाएगी।
मिंट की एक खबर के अनुसार , टेस्ला ने छोटी बैटरी बनाने की अपनी मंशा भारत सरकार के साथ शेयर की है। कंपनी ने कहा कि ,वह इस पर चीन में पहले से कम कर रही है। हालांकि छोटी बैटरी के साथ एक समस्या यह है कि इससे बहुत लंबी दूरी का सफर तय नहीं किया जा सकता है। इसके लिए देशभर में बैटरी चार्जिंग स्टेशन का जाल बिछाना होगा।
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार,भारत में बैटरी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या करीब 9300 है। इसे किसी दूसरे की तुलना में देखा जाए तो अमेरिका के पास 138000 के आसपास वाहन चार्जिंग स्टेशन है। छोटी बैटरी में एनर्जी स्टोरेज कम होगी और इस कार के बारे में चार्ज में कम दूरी चल पाएगी। मसलन टेस्ला की मॉडल 3 के बेस वेरिएंट में 57.5 किलो वाट आवर बैटरी लगी है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 435 किलोमीटर तक चल सकता है। आपको बता दे यह टेस्ला की सबसे सस्ती कार है जिसकी कीमत 40000 डॉलर है जो भारतीय रुपये में 33 लाख रुपए होगा। अगर बैटरी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाकर बैटरी का साइज छोटा कर दिया जाए तो कार की कीमत को काफी हद तक घटाई जा सकती है। मिंट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ,अगर बैटरी का साइज घटा दिया जाता है टेस्ला भारत में 20 लाख रुपए तक की कारे लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत पर भारत में क्रेटा और xuv700 जैसी कारे मिलती है।