लोहा-लोहा करती रही Nexon, इस SUV में आ गए 70 सेफ्टी फीचर
सेफटी फीचर्स और रेकिंग की बात आते ही सबसे पहले लोग टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) का नाम लेते हैं. कार का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने के साथ ही कंपनी ने इसको कहीं ज्यादा इंप्रूव कर दिया.
फिर बात की जाए सेफ्टी फीचर्स की, परफॉर्मेंस की या फिर स्पेस की इस एसयूवी के आगे कोई भी गाड़ी फीकी ही नजर आती है. लेकिन अब नेक्सॉन का एक बड़ा तोड़ इसी महीने देश में दस्तक देने जा रहा है. अब तक इस गाड़ी को लुक्स और टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता था लेकिन अब इसका फेसलिफ्ट मॉडल अपने सेफ्टी फीचर्स और बिल्ट क्वालिटी में भी कहीं आगे होगा. इस कार को बनाने वाली कंपनी देश में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली लिस्ट में भी दूसरे पायदान आती है. अब ऐसे में नेक्सॉन की लंबे समय से एसयूवी सेगमेंट में चलती आ रही बादशाहत खत्म होती दिख रही है.
हम यहां पर बात कर रहे हैं ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल (Hyundai Creta Facelift) की. क्रेटा का फेसलिफ्ट कंपनी इसी महीने 16 तारीख को लॉन्च कर सकती है. कार की बुकिंग ऑनलाइन और डीलरशिप पर शुरू कर दी गई है. इसको आप 25 हजार रुपये की कीमत पर बुक करवा सकते हैं. क्रेटा को लेकर बड़ी खबर ये है कि अब इसमें आपको न केवल बेहतर टेक्नोलॉजी मिलेगी बल्कि बेहतर बिल्ट क्वालिटी के साथ ही बड़ी संख्या में सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे. आइये आपको बताते हैं नई क्रेटा में क्या कुछ होगा खास….