Kashmir Trip: कश्मीर घूमने का है मन, 6 रात के लिए इस तरह प्लान करें टूर
कम बजट और कम छुट्टियों के बीच किसी खूबसूरत जगह पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो भारत के ही किसी हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। घूमने का शौक रखने वाले कई लोग एक बार कश्मीर जाने की इच्छा रखते हैं। सर्दी के मौसम में बर्फबारी के बीच कश्मीर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि कहां घूम सकते हैं? कश्मीर तक का सफर कैसे करना है? या कश्मीर में कहां घूमें, तो यहां देखिए 6 रात 7 दिन के लिए कश्मीर टूर कैसे प्लान करें।
6 रात 7 दिन का कश्मीर टूर कैसे प्लान करें
पहला दिन- सुबह के समय श्रीनगर के लिए उड़ान भरें और शाम को शिकारा की सवारी के लिए डल झील जाएं।
दूसरा दिन- सुबह शंकराचार्य मंदिर जाएं और श्रीनगर को एक्सप्लोर करें और शॉपिंग के लिए जाएं। यहां की फेमस केसर और पश्मीना शॉल भी खरीदें।
तीसरा दिन- पहलगाम जाएं, आप टैक्सी से यहां जा सकते हैं। यह श्रीनगर से 2 घंटे की ड्राइव पर है। इस दिन आप घुड़सवारी के लिए जाएं।
चौथा दिन- पहलगाम एक्सप्लोर करने के लिए एक टैक्सी किराए पर लें। इसका पूरे दिन का किराया लगभग 3.5 से 4 हजार होगा। इस दिन आप बेहद खूबसूरत घाटियों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
पांचवा दिन- गुलमर्ग जाएं। यहां काफी ज्यादा सर्दी होती है। ऐसे में यहां से सर्दियों के कपड़े एक या दो दिन के लिए किराए पर ले सकते हैं। गुलमर्ग पहुंचने के लिए आपको लगभग 3 घंटे चाहिए।
छठे दिन- गोंडोला की सवारी के लिए जाएं। ये सवारी आपको पहाड़ों की चोटी पर ले जाएगी, जहां से आप खूबसूरत नजारों को देख सकते हैं।
सांतवे दिन- श्रीनगर वापस जाएं और अपने शहर के लिए उड़ान भरें।