Good Morning Wishes: ‘जब भी जिंदगी रुलाए’…आपकी सुबह को जोश से भर देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज

Good Morning Wishes: 'जब भी जिंदगी रुलाए'...आपकी सुबह को जोश से भर देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज

आपका दिन खुशनुमा बनाए रखने की हमारी इस उम्मीद और कोशिश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं लाइफ को पॉजिटिविटी से भर देने वाले कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। अगर आप अपने दोस्तों को गुड मॉर्निंग विश करने के साथ मोटिवेट भी करना चाहते हैं तो ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।

-जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है,
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है !
सुप्रभात !

-कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही, जागने पर मिलती है।
सुप्रभात!!

-किसी से उम्मीद किए बिना उसका अच्छा करो
क्योंकि जो लोग फूल बेचते है,
उनके हाथो में खुशबू अकसर रह जाती है !
Good Morning

-जब आप फिक्र में होते हैं
तो आप जलते हैं,
जब आप बेफिक्र होते हैं
तो दुनिया जलती है।
सुप्रभात

-जब भी जिंदगी रुलाये
समझना गुनाह माफ़ हो गये,
और जब भी जिंदगी हंसाये
समझना दुआ कुबूल हो गई!

-सुप्रभात हंसना हंसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।
सुप्रभात

-धनवान वो नही होता,
जिसकी तिजोरी नोटों से भरी है,
बल्कि असल में धनवान तो वो होता है,
जिसकी जिंदगी में खूबसूरत रिश्तों की कमी नही है…!
Good Morning

-भरोसा खुद पर रखो,
तो ताकत बन जाता है और दूसरों पर रखो,
तो कमजोरी बन जाता है।
सुप्रभात।

-आपके अंदर एक सुबह है
जो फूटकर प्रकाश में आने का
इंतजार कर रही है।
सुप्रभात।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *