Vivo Y28 5G: 5000mAh बैटरी के साथ आया नया स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
भारत में चुपके से लॉन्च हो गया है। यह Y-सीरीज का नया स्मार्टफोन है, जिसे Vivo Y27 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर उतारा गया है। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो नए मोबाइल फोन में MediaTek 6020 प्रोसेसर और Mali G57 GPU दिया गया है।
इसमें दमदार कैमरा के साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलती है। आइये, जानते हैं वीवो वाय 28 5जी के फीचर्स और कीमत के बारे में नीचे विस्तार से…
Vivo Y28 5G Specifications
1. LCD डिस्प्ले
2. MediaTek Dimensity 6020
3. 8GB रैम
4. 128GB स्टोरेज
5. 50MP कैमरा
6. 8MP सेल्फी कैमरा
7. 5000mAh बैटरी
8. 15W फास्ट चार्जिंग
9. Android 13
वीवो वाय 28 5जी में 6.56 इंच का आईपीएस एचडी प्लस पंच-होल LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 1612 × 720 पिक्सल, पिक्सल डेंसिटी 269ppi, रिफ्रेश रेट 90Hz और एनटीएससी कलर गेमट 83 प्रतिशत है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर, Mali G57 GPU, एक्सटेंडेड रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड FunTouch OS 13 पर काम करता है।