‘मैंने हर उम्मीद खो दी है, मुझे जेल में मरने दें…’ आंखों में आंसू लिए जज से बोले जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल
जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल शनिवार को मुंबई की एक विशेष अदालत में पेशी के दौरान भावुक हो गए. गोयल ने ‘हाथ जोड़कर’ अदालत से कहा कि उन्होंने ‘जीवन की हर उम्मीद खो दी है’ और वह अपनी वर्तमान स्थिति में जीने की अपेक्षा ‘जेल में मरना पसंद करेंगे’. बता दें कि नरेश गोयल 538 करोड़ रुपये के केनरा बैंक धोखाधड़ी केस में आरोपी हैं.
कोर्ट के रिकॉर्ड के अनुसार, ‘सत्तर वर्षीय नरेश गोयल की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने कोर्ट से कहा कि वह अपनी पत्नी अनीता को बहुत मिस करते हैं, जो कैंसर के एडवांस स्टेज में हैं’. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में पिछले साल 1 सितंबर को गोयल को गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में हैं.
गोयल ने विशेष न्यायाधीश एम जी देशपांडे के समक्ष जमानत याचिका दायर की थी. उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया गया और कार्यवाही के दौरान जेट एयरवेज के संस्थापक ने कुछ मिनटों की व्यक्तिगत सुनवाई का अनुरोध किया, जिसे न्यायाधीश ने अनुमति दे दी. अदालत के ‘रोजनामा’ (दैनिक सुनवाई का रिकॉर्ड) के अनुसार, ‘नरेश गोयल ने हाथ जोड़कर कहा कि उनका स्वास्थ्य बहुत खराब है. इस दौरान वह लगातार कांप रहे थे’.