पाकिस्तान में पोलियो कार्यक्रम टीम को बनाया गया निशाना, 5 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में पांच पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बाजौर जिले में हमले के समय पुलिसकर्मी पोलियो टीकाकरण टीमों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जा रहे थे। पाकिस्तान के डॉन अखबार ने बाजौर पुलिस प्रवक्ता इसरार अहमद के हवाले से कहा कि सभी पांच पुलिसकर्मियों की मौत की पुष्टि की गई।
खार जिला मुख्यालय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वजीर खान सफी ने कहा कि घायल हुए 22 लोगों में से 12 का इलाज खार जिला मुख्यालय अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि गंभीर रूप से घायल हुए 10 अन्य लोगों को पेशावर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। मलकंद डिवीजन के आयुक्त साकिब रजा ने कहा कि विस्फोट के बाद क्षेत्र में होने वाला पोलियो अभियान निलंबित कर दिया गया है।
कार्यवाहक खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरशद हुसैन शाह ने विस्फोट की निंदा की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। डॉन ने उनके हवाले से कहा कि ऐसी कायरतापूर्ण घटनाओं से पुलिस का मनोबल नहीं गिरेगा।