45% प्रीमियम पर अपने ही शेयर खरीदेगी यह कंपनी, किया ये ऐलान, क्या आपका है दांव?
बजाज ऑटो लिमिटेड ने सोमवार को टेंडर ऑफर रूट के जरिए 4,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बायबैक को मंजूरी दे दी। इसमें प्रत्येक शेयर की कीमत ₹10,000 होगी। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। बायबैक वैल्यू मौजूदा बाजार प्राइस से 43% अधिक प्रीमियम पर है। सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बजाज ऑटो के शेयर पिछले बंद से 0.1% ऊपर 6,983.85 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक साल में यह शेयर 93% और पांच साल में 155 पर्सेंट तक चढ़ चुका है।
दूसरी बार बायबैक का ऐलान
बायबैक का साइज कंपनी के इक्विटी शेयरों की कुल संख्या का 1.41% दर्शाता है। वर्तमान में प्रमोटर और प्रमोटर समूह संस्थाओं के पास बजाज ऑटो में 54.94% हिस्सेदारी है और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 14.72% हिस्सेदारी है। पिछले हफ्ते, जब बजाज ऑटो ने घोषणा की थी कि उसका बोर्ड शेयर बायबैक पर विचार करने के लिए बैठक करेगा, तो स्टॉक 7,084 रुपये के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया था। बता दें कि यह दूसरी बार है जब बजाज ऑटो शेयर बायबैक का आयोजन कर रहा है। पहले शेयर बायबैक के बाद से ऑटोमेकर का शेयर प्राइस दोगुना से अधिक हो गया है। पिछली बार बजाज ऑटो ने ओपन मार्केट के जरिए शेयर बायबैक किया था, हालांकि इस बार यह टेंडर ऑफर रूट के जरिए होगा।
ये हैं बिक्री के आंकड़े
बजाज ऑटो की दिसंबर 2023 में कुल बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 3,26,806 इकाई हो गई। कंपनी ने दिसंबर 2022 में कुल 2,81,514 इकाइयों की बिक्री की थी। दिसंबर 2023 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 2,83,001 इकाई रही, जो 2022 में इसी महीने 2,47,052 इकाई थी। कंपनी के अनुसार घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 1,58,370 इकाई रही, जो 2022 में इसी महीने में 1,25,553 इकाई थी। दिसंबर 2023 में दोपहिया वाहनों का निर्यात बढ़कर 1,24,631 इकाई पर पहुंच गया, जो दिसंबर 2022 में 1,21,499 इकाई था। पिछले महीने कुल कॉमर्शियल वाहन बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 43,805 इकाई रही, जो दिसंबर 2022 में 34,462 इकाई थी।