अमेरिका में राम मंदिर का जश्न, 20 जनवरी को कैलिफोर्निया में निकाली जाएगी कार रैली

देश-विदेश का हर भारतवासी अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हर तरफ जश्न का माहौल है. वहीं अमेरिका में भारतीय प्रवासी अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को मनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस अवसर का जश्न मनाने के लिए अमेरिका में कार रैलियां आयोजित करने की योजना है.

दरअसल ‘कैलिफोर्निया इंडियंस’ ग्रुप 20 जनवरी को भगवान श्रीराम की घर वापसी का जश्न मनाने के लिए एक विशेष कार रैली का आयोजन कर रहा है. आयोजकों ने कहा कि 400 से अधिक कारें रैली में शामिल होंगी, जिसके साउथ बे से प्रतिष्ठित गोल्डन गेट ब्रिज तक जाने की उम्मीद है.

22 जनवरी तक विशेष उत्सव का आयोजन

आयोजकों ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उत्तरी कैलिफोर्निया के भारतीय भारत के आधुनिक इतिहास के सबसे बड़े और गौरवपूर्ण कार्यक्रम का जश्न मनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं. पूरे अमेरिका में स्थानीय मंदिर और प्रवासी संगठन 22 जनवरी तक विशेष उत्सव आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. इसी दिन अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा.

अमेरिकी शहरों में कार रैलियां आयोजित

पिछले कई हफ्तों में वाशिंगटन, शिकागो और अन्य अमेरिकी शहरों में कार रैलियां आयोजित की गई हैं. आयोजकों ने कहा कि रोहित शर्मा, मणि किरण, परम देसाई, दैपायन देब, दीपक बजाज और बिमल भागवत सहित समुदाय के नेता कैलिफोर्निया रैली की योजना बना रहे हैं. आयोजकों ने कहा कि हम अयोध्या नहीं जा सकते लेकिन रामजी हमारे दिलों में हैं और यह उनकी घर वापसी में हमारा योगदान और भक्ति है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *