बौखला गए पीओके के प्रधानमंत्री अनवारुल हक, भारत को लेकर दिखा रहे तेवर

आजाद जम्मू-कश्मीर के प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक ने भारत को लेकर एक बार फिर जहर उगला है. उन्होंने कहा है कि अगर आजाद कश्मीर में भारत हस्तक्षेप करेगा तो हम भारत पर हमला कर देंगे. हक ने आगे कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर के लोग अपनी सरकार का पूरा समर्थन करते हैं और अपनी सरकार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

कश्मीर को पाकिस्तान में विलय करना लक्ष्य

आजाद ने कहा कि यहां के लोगों का केवल एक ही लक्ष्य है वो ये कि कश्मीर को पाकिस्तान में विलय करना. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लोग लगातार बलिदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों के खिलाफ भारत की उत्पीड़न और दमन की नीति कम नहीं हो सकती. कश्मीरी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम हक ने कहा कि कश्मीर के लोग उन शहीदों के मिशन को कायम रखेंगे, जिन्होंने अपने खून से आजादी की मशाल जलाई थी.

मोदी सरकार पर बोला हमला

आजाद जम्मू-कश्मीर के प्रधानमंत्री ने पीओके में आजादी की आवाज को दबाने के लिए भारत सरकार के नापाक मंसूबों की निंदा की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार क्षेत्र की डेमोग्राफी को बदलने और इसके इतिहास व संस्कृति को नष्ट करने पर तुली हुई है. पीओके के पीएम ने कश्मीर को पाकिस्तान का स्वाभाविक हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों ने इस संबंध में बहुत बड़ा बलिदान दिया है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय निकाले इसका समाधान

प्रधानमंत्री अनवारुल हक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारतीय कब्जे वाली ताकतों द्वारा कश्मीरियों पर किए जा रहे अत्याचारों को रोकने में मदद करने के लिए अपनी उचित भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कश्मीर मुद्दे का टिकाऊ समाधान खोजना चाहिए और इसके लिए उसे अपनी राजनीतिक और कूटनीतिक ताकत दिखानी चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *