App डाउनलोड करने से फोन हो जाएगा हैक, इस लापरवाही से छूमंतर हो जाएगा अकाउंट से पैसा

App डाउनलोड करने से फोन हो जाएगा हैक, इस लापरवाही से छूमंतर हो जाएगा अकाउंट से पैसा

आप भी Google Play Store या फिर Apple App Store के अलावा थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स पर जाकर APK फाइल्स के जरिए मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करते हैं तो आपकी ये छोटी सी लापरवाही आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है. सरकार अब लोगों को Rogue Android Apps को लेकर जागरुक करने का काम कर रही है, सवाल यह उठता है कि आखिर ये ऐप्स होते हैं क्या और किस तरह से हमें नुकसान पहुंचाते हैं?

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर सरकारी ऑफिशियल अकाउंट Cyber Dost ने एक पोस्ट शेयर किया है, इस पोस्ट में बताया गया है कि Rogue Android Apps आपके फोन को हैक कर आपके पर्सनल डेटा को चुरा सकते हैं. डेटा लीक होने के बाद आपका बैंक अकाउंट भी खाली सकता है. इस पोस्ट के जरिए लोगों को अननोन सोर्स के जरिए APK फाइल्स को डाउनलोड करते वक्त सतर्क रहने की सलाह दी है.

साइबर दोस्त हैंडल से Thermal Camera ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि ये ऐप मैलवेयर है जो पोर्न साइट्स के जरिए फैलाया जा रहा है. सरकार ने एंटीवायरस के जरिए फोन को स्कैन कर मैलवेयर को दूर भगाने की सलाह दी है.

 

क्या होते हैं Rogue Mobile Apps?

साइबर क्राइम करने वाले सबसे ज्यादा Rogue Apps का इस्तेमाल करते हैं, अब आप भी सोचेंगे कि आखिर क्या है ये बला? इन ऐप्स को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि ये ऐप्स हु-ब-हू ऑरिजल ऐप्स की तरह ही दिखते हैं, लेकिन अंतर बस इतना है कि इन ऐप्स में फीचर्स के साथ-साथ खतरनाक वायरस भी मिलता है.

एक बार जैसे ही किसी भी यूजर ने फोन में इस ऐप को इंस्टॉल किया, ये ऐप्स फोन से आपकी वित्तीय जानकारी जैसे कि क्रेडिट कार्ड डेटा और बैंक अकाउंट डिटेल्स को खंगालने लगते हैं.

यूजर करते हैं ये गलती

एंड्रॉयड फोन में भी APK फाइल को इंस्टॉल करते वक्त फोन अलर्ट करता है क्योंकि एंड्रॉयड फोन में एपीके फाइल्स डायरेक्ट इंस्टॉल नहीं होती, इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर UNKNOWN SOURCES ऑप्शन को ऑन करना पड़ता है. इस फीचर को ऑन करने के बाद ही एपीके फाइल को इंस्टॉल किया जा सकता है. फोन के अलर्ट को नजरअंदाज कर एपीके इंस्टॉल करने की भूल अकाउंट को खाली कर देती है.

बचने के लिए करें ये काम

खुद को सेफ रखने के लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना है, जब भी किसी मोबाइल ऐप को इंस्टॉल करें तो इस बात को ध्यान रखें कि ऐप सिर्फ गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर से ही इंस्टॉल करें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *