घर पर मौजूद इन 3 चीजों को मिलकर बनाएं हर्बल फेस पाउडर
लड़कियां सुंदर दिखने के लिए कितना कुछ करती हैं. स्किन केयर रूटीन फॉलो और कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. साथ ही अपने लाइट मेकअप के सही फिनिशिंग के लिए और जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है वो फेस पाउडर का इस्तेमाल तो जरूर करते हैं. लेकिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल मौजूद होते हैं इसलिए इनका ज्यादा इस्तेमाल करने से स्किन को धीरे-धीरे नुकसान पहुंच सकता है. आजकल बाजार में कई तरह के फेस पाउडर उपलब्ध हैं. तो क्यों न पर मौजूद कुछ चीजों को मिलाकर ही हर्बल फेस पाउडर तैयार किया जाए.
अगर आप भी रोजाना फेस पाउडर का इस्तेमाल करते हैं तो आप किचन में मौजूद कुछ चीजों का उपयोग कर इसे घर पर ही बना सकते हैं.
घर पर फेस पाउडर बनाने लिए आपको चाहिए ये सामग्री
2 बड़े चम्मच अरारोट पाउडर या कॉर्नस्टार्च 1 बड़ा चम्मच बारीक पिसा हुआ ओट्स 2 चम्मच कोको पाउडर ( डस्की स्किन के लिए ) या पिसी हुई दालचीनी ( फेयर स्किन के लिए ) खुशबू के लिए लैवेंडर जैसे किसी भी एसेंशियल तेल की दो बूंद
ऐसे बनाएं
– एक छोटे कटोरे में, अराराट पाउडर या कॉर्नस्टार्च, बारीक पिसा हुआ ओट्स और कोको पाउडर या पिसे हुए दालचीनी पाउडर को एक साथ मिलाएं. ध्यान रखें कि अपनी स्किन टोन के मुताबिक इसे मिलाएं. साथ ही अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो अरारोट की मात्रा कम रखें.
– अगर आप अपने फेस पाउडर में खुशबू शामिल करना चाहते हैं, तो आप इस मिश्रण में अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की दो बूंदें मिला सकते हैं.
– उसके बाद इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लें. फिर एक साफ कंटेनर जैसे की डिब्बी में इसे संभाल कर रखें और इसका इस्तेमाल करें.
ध्यान रखें कि इसे बनाने के लिए नेचुरल चीजों का उपयोग किया गया है. इस पाउडर को बनाते समय इन सामग्री की मात्रा को ध्यान में रखें. इसी के साथ ही कुछ समय तक इसका इस्तेमाल करने के बाद इसे दोबारा बनाएं. ये होममेड पाउडर फेस पर जमे एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. ये स्किन पर नेचुरल तरीके से फिनिशिंग देता है.