Gorakhpur News: फर्जी पासपोर्ट पर विदेश गए जालसाज… नहीं लौटे तो कुर्क होगी संपत्ति
फर्जी नाम-पते पर पासपोर्ट बनवाकर विदेश में बसे जालसाजों पर अब पुलिस शिकंजा कसेगी। नहीं लौटे तो उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। एसएसपी ने लंबित विवेचना की समीक्षा के बाद लुकआउट नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।
एसएसपी ने साफ कर दिया गया है कि इसके बाद फरार दर्शाते हुए विवेचना पूरी कर चार्जशीट दाखिल कर दी जाए। पुलिस फरार होने पर इनाम घोषित करेगी और फिर इसकी मदद से लिखापढ़ी कर कोर्ट से 82 व 83 हाजिर कर संपत्ति को कुर्क कर देगी। इस संबंध में सोमवार को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने आदेश जारी कर दिया है। वर्तमान में जिले में 19 इस तरह के मुकदमों की विवेचना लंबित है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के साउथ इलाके के कई थानों में फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोप में पासपोर्ट एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। आंकड़े के अनुसार बड़हलगंज, गोला, गगहा, बेलीपार, खजनी आदि थानों में वर्ष 2022 व 2023 में दर्ज 19 मुकदमों की विवेचना अभी तक लंबित है। क्योंकि आरोपी वर्तमान में विदेश में हैं। विवेचनाओं को पूरा व आरोपियों पर कार्रवाई के लिए एसएसपी ने मातहतों को निर्देशित किया है।
अब पुलिस फरार आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कराएगी। साथ ही कोर्ट से आदेश लेकर कुर्की का नोटिस चस्पा कर इनाम घोषित कराएगी। वहीं विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर जांच पूरी कराने के में मदद ली जाएगी। एसएसपी ने एडिशन एसपी को विवेचना पूरी कराने के लिए पासपोर्ट ऑफिस से संपर्क करने को भी कहा है, ताकि वहां से पुलिस को जानकारी मिल सके।
गलत तरीके से पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग गए जालसाजों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी नहीं आए तो इनाम घोषित और फिर कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस फरार घोषित कर विवेचना पूरी कर चार्जशीट भी दाखिल करेगी।