लगातार सात फ्लॉप फिल्में देने बाद नेटफ्लिक्स और अमेजन ने फेरा कंगना रनौत की मेहनत पर पानी, तीन साल तक लिखी स्क्रिप्ट

क्वीन और तनु वेड्स मनु की जबरदस्त कामयाबी के बाद कंगना रनौत की पहचान एक बेहद हुनरमंद कलाकार के तौर पर बन गई. इन फिल्मों के बाद कंगना रनौत ने राइटिंग से लेकर डायरेक्शन तक में हाथ आजमाया.

मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मीबाई बनी कंगना रनौत की फिल्म भले ही औसत साबित हुई हो लेकिन कंगना रनौत को बहुत तारीफें नहीं मिली. उसके बाद से कंगना रनौत ने कई प्रोजेक्ट में काम किया लेकिन पहले जैसा जादू नहीं चला सकीं. अब अपनी नाकामी पर उनका दर्द छलका है. एक यूजर के सवाल के जवाब में कंगना रनौत ने ये दर्द साझा किया.

ओटीटी ने बनाई दूरी

कंगना रनौत से वरुण वर्मा नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि क्या वो बिलकिस बानो पर एक फिल्म बना सकती हैं. यूजर ने ये भी लिखा की कंगना रनौत ने वूमेन एम्पावरमेंट के लिए बहुत कुछ किया है. बिलकिस बानो जैसी महिला ने काफी कुछ सहा और इंसाफ की जंग लड़ी है. कंगना रनौत ने इस सवाल का जवाब दिया. जिसमें उनका दर्द छलक पड़ा है. कंगना रनौत ने लिखा कि वो ये स्टोरी बनाना चाहती हैं. उनके पास स्क्रिप्ट भी तैयार है. जिस पर उन्होंने करीब तीन साल तक काम भी किया है. लेकिन नेटफ्लिक्स और अमेजन इंडिया ने साफ जवाब दिया कि उनके पास क्लियर गाइडलाइन है कि पॉलिटिकली मोटिवेटेड मूवीज न बनाएं. जियो सिनेमा ने भी साफ कह दिया है कि वो बीजेपी सपोर्टर हैं इसलिए उनके साथ काम नहीं करेगा. जी अभी मर्जर से गुजर रहा है तो मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *