‘स्क्रिप्ट तैयार है’, बिलकिस बानो केस पर फिल्म बनाना चाहती हैं कंगना रनौत
कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में बिलकिस बानो के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. अब कंगना रनौत ने खुलासा किया है कि वो इस पूरे मुद्दे पर फिल्म बनाना चाहती हैं.
ट्विटर (अब X) पर एक यूजर ने कंगना रनौत से सवाल किया था, ‘डियर कंगना मैम, नारी सशक्तिकरण को लेकर आपका पैशन बहुत प्रोत्साहित करने वाला है. क्या आप एक पावरफुल फिल्म के जरिए बिलकिस बानो की कहानी बताने में दिलचस्पी रखती हैं. क्या आप ये बिलकिस बानो, फेमिनिज्म या कम से कम इंसानियत के नाते करोगे?’
बिलकिस पर फिल्म बनाना चाहती हैं कंगना
यूजर्स के कमेंट का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने खुलासा किया है कि वो बिलकिस बानो पर फिल्म बनाना चाहती थीं. कंगना, एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर भी हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वो लंबे वक्त से ऐसी फिल्म बनाना चाहती हैं. पिछले तीन सालों से वो इसपर रिसर्च कर रही हैं और इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. हालांकि कंगना का कहना है कि किसी भी टॉप स्टूडियो और ओटीटी प्लेटफॉर्म का सपोर्ट न मिलने की वजह से वो इस फिल्म को नहीं बना पाई हैं.
कंगना रनौत ने ट्वीट किया, ‘मैं वो कहानी बनाना चाहती हूं. मेरे पास स्क्रिप्ट भी तैयार है. मैंने इसपर तीन साल तक रिसर्च और काम किया है. लेकिन नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और दूसरे स्टूडियोज कि उनकी गाइडलाइन्स क्लियर हैं कि वो ऐसी राजनीति से प्रेरित फिल्में नहीं करते हैं.’ कंगना ने ये भी कहा कि ‘जियो सिनेमा ने उन्हें कहा कि कंगना सरकार को सपोर्ट करती हैं इसलिए वो उनके साथ काम नहीं करते. और जी फिलहाल मर्जर से गुजर रहा है. मेरे पास ऑप्शन बचे ही कहां?’