₹1799 में फ्लाइट से सफर का मजा! टाटा की एयरलाइन ने लॉन्च किया बड़ा ऑफर
फ्लाइट से सफर करना आज भी एक बड़े वर्ग के लिए किसी सपने जैसा है। आमतौर पर लोग ज्यादा किराये की वजह से इस सपने को साकार नहीं कर पाते हैं। हालांकि, कुछ स्मार्ट तरीके अपनाते हैं तो बेहद सस्ती कीमत में फ्लाइट से सफर का मजा ले सकते हैं। उदाहरण के लिए टिकटों की बुकिंग ऐसे समय में करें जब एयरलाइन कंपनियां ऑफर दे रही हों। अगर आप ऑफर के तहत टिकट की बुकिंग कराना चाहते हैं तो एयर इंडिया एक्सप्रेस एक बड़ा मौका दे रही है।
ऑफर की डिटेल
दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ‘टाइम टू ट्रैवल’ सेल ऑफर के तहत ₹1799 की शुरुआती कीमत पर टिकट बुकिंग शुरू की है। यह ऑफर 11 जनवरी, 2024 तक कुछ चुनिंदा रूट्स की बुकिंग के लिए है। हालांकि, ऑफर के तहत टिकट बुकिंग कर आप 30 सितंबर 2024 तक ट्रैवल कर सकेंगे। एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह बुकिंग बेंगलुरु-चेन्नई, दिल्ली-जयपुर, बेंगलुरु-कोच्चि, दिल्ली-ग्वालियर और कोलकाता-बागडोगरा जैसे रूट्स के लिए है।
क्या हैं शर्तें
यह ऑफर केवल घरेलू एयरलाइंस की उड़ानों पर लागू है। इस ऑफर में बेस फेयर, टैक्स, एयरपोर्ट चार्ज शामिल हैं। इसमें सुविधा शुल्क या सहायक सेवाएं शामिल नहीं हैं।
-यह ऑफर ब्लैकआउट तिथियों पर उपलब्ध नहीं है। यह ऑफर सभी बुकिंग और यात्रा एयरलाइन के नियमों और शर्तों के अधीन हैं।
-इस ऑफर के तहत सीटें सीमित हैं और सभी तिथियों, उड़ानों या मार्गों के लिए उपलब्ध नहीं हो सकती हैं।
-यह एक लिमिटेड इन्वेंट्री ऑफर है जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है।
-जब इस ऑफर के तहत सीटें बिक जाती हैं तो बुकिंग के लिए नियमित किराया लागू होगा।
बता दें कि टाटा ग्रुप की इस एयरलाइन के बेड़े में 63 विमान हैं। इसमें 35 बोइंग 737 और 28 एयरबस ए320 हैं। इसके तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस हर दिन 325 से अधिक उड़ानों के माध्यम से 31 घरेलू और 14 विदेशी हवाई अड्डों को जोड़ता है।