अगर सर्दियों में बनाया है घूमने का प्लान तो भारत की यह जगह है वेस्ट
जहां कुछ लोग सर्दियों में घर पर बैठकर गर्म चाय की चुस्कियां लेना पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोग इस मौसम में प्रकृति की खूबसूरत वादियों का आनंद लेना चाहते हैं। अगर आप इस मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।इस मौसम में घूमने के शौकीन लोगों को हिमाचल प्रदेश से लेकर कन्याकुमारी तक कई खूबसूरत जगहें देखने को मिल सकती हैं।
तो आइए जानते हैं सर्दियों में घूमने के लिए बेहतरीन जगहों के बारे में।
कूर्ग (कर्नाटक)
भारत का स्कॉटलैंड कहा जाने वाला कर्नाटक में स्थित कूर्ग सर्दियों में घूमने के लिए बेहद खूबसूरत जगह है। कर्नाटक के पश्चिमी घाट में स्थित यह जगह शांतिप्रिय लोगों की पहली पसंद है। धुंध भरे वातावरण में शानदार झरने और कॉफी के बागान किसी वंडरलैंड से कम नहीं हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही देखना चाहते हैं तो इस जगह पर जरूर जाएं।
वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
पवित्रता की नगरी काशी एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यहां स्थित घाटों से खूबसूरत सुबह और शाम का नजारा, गंगा नदी पर बाहर से आने वाले साइबेरियन पक्षियों की उड़ान, शाम की आरती, मंदिर, भक्ति में डूबे लोग, वहां से आती घंटियों की आवाज के साथ मिलती ठंडी हवा मंदिर, मधुर छंद मंत्रमुग्ध कर देने वाले होते हैं, जो तन और मन दोनों को संतुष्टि देते हैं।