Lohri 2024: लोहड़ी के मौके पर पंजाब की इन जगहों पर घूमें, फेस्टिवल का मजा हो जाएगा दोगुना
लोहड़ी भांगड़ा करने, गिद्दा पाने और खुशियां बांटने का त्योहार है. इस फेस्टिवल पर लोग एक-दूसरे के घरों पर इकट्ठा होकर जमकर सेलिब्रेट करते हैं. गुरुद्वारे में प्रार्थना करते हैं और कीर्तन दरबार सजते हैं. वैसे तो लोहड़ी पर पूरे देश भर में हर तरफ रौनक ही रौनक रहती है, लेकिन हरियाणा और खासतौर पर पंजाब में लोहड़ी को जबरदस्त तरीके से मनाया जाता है. पंजाब की कुछ जगहों की लोहड़ी आपके लिए लाइफटाइम एक खूबसूरत याद रहेगी.
लोहड़ी के मौके पर परिवार के साथ अगर कहीं जाने की ट्रिप बना रहे हैं तो पंजाब इसके लिए बेस्ट लोकेशन रहेगा. अगर आप यहां की कुछ जगहों को एक्सप्लोर करेंगे तो फेस्टिवल का मजा दोगुना हो जाएगा और यह आपके लिए इस फेस्टिवल का बेस्ट मोमेंट रहेगा, तो चलिए जानते हैं.
स्वर्ण मंदिर अमृतसर को जरूर करें एक्सप्लोर
लोहड़ी का मौका हो और आप अमृतसर में हो तो इससे ज्यादा खुशी और आनंद की क्या बात हो सकती है. स्वर्ण मंदिर अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक पृष्ठभूमि के लिए देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है. लोहड़ी के फेस्टिवल पंजाब जाएं तो अमृतसर में स्वर्ण मंदिर जाकर दर्शन जरूर करें.
लुधियाना को करें एक्सप्लोर
अगर आपको लोहड़ी के फेस्टिवल पर जमकर भांगड़ा और गिद्दा करना है तो लुधियाना को एक्सप्लोर करें. लोहड़ी की सांस्कृतिक और पारंपरिक रीति-रिवाजों को बेहद करीब से देखना हो तो लोहड़ी के मौके पर लुधियाना आपके लिए बेस्ट प्लेस रहेगा.
आनंदपुर साहिब
पंजाब के रूपनगर जिले में स्थित आनंदपुर साहिब सिख धर्म के लोगों के लिए पवित्र तीर्थ स्थान है. लोहड़ी के मौके पर यहां श्रद्धालु अरदास लगाने पहुंचते हैं. अगर आप पंजाब जाएं तो यहां पर जाना न भूलें. आपको एक अलग ही शांति का अनुभव होगा.
जालंधर की लोहड़ी होती है कमाल
पंजाब के जालंधर में भी लोहड़ी शानदार तरीके से सेलिब्रेट की जाती है. इसलिए अगर आप पंजाब जा रहे हैं तो जालंधर जरूर घूमने जाएं. यहां पर काफी पहले से लोहड़ी की तैयारियां शुरू हो जाती हैं और एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है.