गीजर ऑन करके नहाते हैं तो पहले समझ लें ये जरूरी बात, हो सकता है बड़ा हादसा

गीजर ऑन करके नहाते हैं तो पहले समझ लें ये जरूरी बात, हो सकता है बड़ा हादसा

आजकल ज्यादातर घरों में इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल किया जाता है. इन गीजर के जितने फायदे है उतने ही नुकसान भी हैं. आपकी छोटी सी गलती आपकी जान पर भारी पड़ सकती है. अक्सर लोग गीजर का बटन ऑन रखकर ही नहाना शुरू कर देते हैं. लेकिन आपकी ये गलती कितनी जानलेवा हो सकती है. इससे आपको कितना नुकसान हो सकता है आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते. अगर आप भी गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो ये गलती करने से बचें.

गीजर ऑन रखना पड़ेगा भारी
गीजर को ऑन छोड़ दिया जाता है तो गीजर गर्म हो जाता है जिसकी वजह से वो फट सकता है. अगर आप नहाते समय गीजर ऑन रखते हैं तो इसका प्रेशर बॉयलर पर पड़ता है. इससे गीजर में लीकेज की समस्या हो सकती है. गीजर पर प्रेशर बढ़ने से वो ब्लास्ट भी हो सकता है. बॉयलर लीक होने से तारों में करंट आजाता है जिससे आपकी जान भी जा सकती है. वहीं अगर आपके गीजर का वायर कॉपर का नहीं है तो भी वो ब्लास्ट की वजह बन सकता है.

गीजर फटने की ये भी वजह

  • आजकल आने वाले लगभग गीजर में ऑटोमैटिक हीट सेंसर होते हैं. ऐसे में अगर ये ऑटोमैटिक सेंसर काम करना बंद कर देते हैं, तो गीजर फटने के चांस बढ़ सकते हैं.
  • अगर आपके गीजर में लगी कॉइल ज्यादा गर्म हो जाती है तो इससे शॉर्ट सर्किट होने की संभावना बढ़ जाती है.
  • गीजर में बिजली के तारों का इस्तेमाल होता है. अगर गीजर की फिटिंग सही न हो या गीजर खराब हो जाए, तो नहाते समय बिजली का झटका लग सकता है.

गीजर ब्लास्ट न हो इसके लिए ये सावधानियां बरतें

  • गीजर को केवल एक एक्सपीरियंस्ड इलेक्ट्रीशियन से ही लगवाएं और उसकी मरम्मत कराएं.
  • गीजर की समय-समय पर जांच और मेंटेनेंस करवाते रहें.
  • गीजर को हमेशा अच्छी तरह से वेंटिलेटेड जगह पर ही रखें.
  • गीजर को नहाते समय चालू न छोड़ें.
  • गीजर में पानी का लेवल हमेशा कम से कम 1/3 होना चाहिए.
  • गीजर में पानी को बहुत ज्यादा गर्म न करें.

नहाते समय ध्यान रखें

  • गीले हाथों से किसी भी वायर को कभी टच नहीं करना चाहिए, इसलिए गीजर को गीले हाथों से छूने से बचें. इसमें करंट लगने का खतरा होता है.
  • गीजर को बार-बार ऑन और ऑफ न करें. नहाने से पहले जरूर चेक करें कि गीजर का बटन बंद हो.
  • आमतौर पर लोगों को आदत होती है कि घर में किसी भी मशीन पर कोई भी सामान रख देते हैं. लेकिन गीजर के ऊपर कोई भी भारी सामान न रखें. इससे नुकसान हो सकता है.
  • गीजर के पास आग न लगाएं, गीजर बहुत जल्दी आग पकड़ लेता है, जिसकी वजह से बड़ा हादसा भी हो सकता है.

गीजर का टेंपरेचर

रिपोर्ट्स और कंपनियों के मुताबिक, सर्दियों में गीजर का टेंपरेचर हमेशा 60 से 65 डिग्री पर रखना चाहिए. इस सेटिंग को किसी भी सिचुएशन में 50 डिग्री से कम न करें. गर्मियों के मौसम में अगर आपको जरूरत हो तो गीजर 50 से 55 डिग्री पर चला सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *