कांग्रेस के पैंपलेट पर डोनेशन का गलत QR कोड, लाखों की लगी चपत

कांग्रेस पार्टी के ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान के जारी पैंपलेट में गलत क्यूआर कोड होने से पार्टी को लाखों रुपये की चपत लग गई. पार्टी की ओर से जारी पैंपलेट पर एक अलग ही वेबसाइट और और क्यूआर कोड का जिक्र किया गया है जो फेक है. इससे चंदे की जो राशि पार्टी के खाते में आनी थी वह किसी फेक खाते में ही चली गई.

बुधवार को कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन विभाग के महासचिव जयराम रमेश ने संगठन महासचिव वेणुगोपाल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल की यात्रा और पार्टी के चंदा अभियान का एक पैंपलेट जारी किया था. इस पैंफलेट पर वेबसाइट और QR कोड गलत प्रकाशित किए गए. इससे जो चंदा पार्टी के खाते में आना चाहिए था. वह किसी और के खाते में ही चला गया.

पैंपलेट पर लिखी गलत वेबसाइट

कांग्रेस की ओर से जारी पैंपलेट में क्यूआर कोड के साथ जिस वेबसाइट को लिंंक किया गया है वह Fake link – DonateINC.co.in है. पैंपलेट पर भी इसी वेबसाइट को लिखा गया है, जबकि कांग्रेस को डोनेशन देने के लिए जो Original Link है वह DonateINC.in है. बताया जाता है कि गलत वेबसाइट लिंंक होने की वजह से कांग्रेस को दिया गया लाखों रुपये चंदा बुधवार को गलत खाते में पहुंच गया.

28 दिसंबर को शुरू हुआ था अभियान

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले ऑनलाइन चंदा इकट्ठा करने की मुहिम शुरू की है. इसे डोनेट फॉर देश नाम दिया गया है. इस अभियान को कांग्रेस स्थापना दिवस पर 28 दिसंबर को यह अभियान शुरू किया गया था. जो लगातार जारी है. इस अभियान में अब तक तेलंगाना की ओर से सबसे ज्यादा चंदा दिया गया है.

तेलंगाना के बाद हरियाणा का नंबर

कांग्रेस की वेबसाइट पर जो डोनेशन के बारे में जानकारी दी गई है उसमें अब तक चंदा देने के मामले में तेलंगाना नंबर एक पर है, इसके बाद हरियाणा और महाराष्ट्र का नंबर आता है. कांग्रेस की वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक चंदा देने के मामले में राजस्थान चौथे, उत्तर प्रदेश पांचवें और मध्य प्रदेश छठवें नंबर पर है. दिल्ली का नंबर सातवां और पंजाब आठवें नंबर पर है. इसके बाद कर्नाटक और बिहार का नंबर आता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *