दिग्गज की झोली में आई 50 साल पुरानी कंपनी, शेयर पर टूटे निवेशक
कल्याणी ग्रुप की इकाई कल्याणी स्टील्स लिमिटेड परिसमापन के तहत कामिनेनी स्टील एंड पावर इंडिया की संपत्तियों का अधिग्रहण करने के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है। इसकी जानकारी कंपनी ने शेयर बाजार को दी है। इस बीच सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को यह शेयर 4 फीसदी बढ़ा और भाव 525 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं क्लोजिंग प्राइस 3.02% की बढ़त के साथ 519.80 रुपये थी। एक जनवरी को शेयर की कीमत 568 रुपये थी।
क्या कहा कंपनी ने
कल्याणी स्टील्स ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अधिग्रहण के लिए 450 करोड़ रुपये का नकद भुगतान किया जाना है। यह अधिग्रहण सात अप्रैल, 2024 को या उससे पहले होगा। कंपनी ने संपत्तियों की बिक्री के लिए शुक्रवार, पांच जनवरी को आयोजित ई-नीलामी में भाग लिया था। डील के तहत जिन संपत्तियों का अधिग्रहण किया जाएगा, उसमें कामिनेनी स्टील एंड पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की इमारतें, प्लांट और मशीनरी शामिल हैं।
कंपनी के बारे में
कल्याणी स्टील्स लिमिटेड करीब 3 बिलियन डॉलर से अधिक के कल्याणी समूह का हिस्सा है। साल 1973 में वजूद में आई यह कंपनी कल्याणी स्टील्स ब्लास्ट फर्नेस मार्ग का उपयोग करके फोर्जिंग और इंजीनियरिंग गुणवत्ता वाले कार्बन और मिश्र धातु स्टील्स का अग्रणी निर्माता है।
शेयर बाजार का हाल
बाजार की शुरुआत हल्की रही और कारोबार के दौरान घट-बढ़ होती रही। अंत में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 271.50 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,657.71 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक ने 71,110.98 अंक से 71,733.84 अंक के दायरे में कारोबार किया। पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी भी 73.85 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,618.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सर्वाधिक 2.69 प्रतिशत लाभ में रही। उसके बाद एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, विप्रो, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाइटन का स्थान रहा।