₹62 के शेयर में अचानक आई तेजी, अब अयोध्या और लक्षद्वीप पर कंपनी फिदा
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा लेकिन एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयर रॉकेट की तरह आसमान में उड़ रहे थे। इस तेजी के बीच अब स्पाइसजेट ने देश के दो चर्चित लोकेशन- अयोध्या और लक्षद्वीप के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा कि एयरलाइन जल्द ही लक्षद्वीप के साथ-साथ अयोध्या के लिए भी उड़ानें शुरू करेगी।
अजय सिंह ने शेयरधारकों से कहा कि एयरलाइन के पास लक्षद्वीप के लिए सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत विशेष अधिकार हैं और वह जल्द ही इस केंद्र शासित प्रदेश के लिए अपनी हवाई सेवाएं शुरू करेगी। भारत और मालदीव के बीच चल रहे राजनयिक विवाद के बीच यह फैसला काफी अहम है। वहीं, राम मंदिर की वजह से अयोध्या में भी उड़ान सेवाएं शुरू करने की योजना पर काम हो रहा है।
लक्षद्वीप चर्चा में क्यों
लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव के कुछ उपमंत्रियों ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कीं। इसके बाद, कुछ उद्योग निकायों के साथ-साथ यात्रा बुकिंग प्लेटफार्मों द्वारा मालदीव का बहिष्कार करने का आह्वान किया गया है। मालदीव की बात करें तो यह कोरोना महामारी के बाद भारतीय अवकाश यात्रियों के लिए एक हॉट डेस्टिनेशन के रूप में उभरा था।
निवेश पर क्या बोले
कंपनी की वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए अजय सिंह ने यह भी कहा कि वह एयरलाइन को विकसित करने के लिए 2,250 करोड़ रुपये का निवेश मिला है और इस फंड का एक बड़ा हिस्सा खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि निवेश से इसके ग्राउंडेड विमानों को परिचालन में वापस लाने में मदद मिलेगी। बता दें कि 7 जनवरी तक स्पाइसजेट के पास परिचालन में 39 विमान थे, जबकि 26 जमीन पर थे।
शेयर का हाल
स्पाइजेट के शेयर में बुधवार को तगड़ी तेजी रही। कारोबार के दौरान इस कंपनी के शेयर 65.99 रुपये तक पहुंच गए। एक दिन पहले के 62 रुपये के स्तर के मुकाबले शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। हालांकि, क्लोजिंग प्राइस 65.44 रुपये है। यह 5.21% की तेजी को दिखाता है। 19 दिसंबर 2023 को शेयर ने 69.20 रुपये के 52 वीक हाई को टच किया था।