मारुति की इस कार को दिसंबर में सिर्फ 392 लोगों ने खरीदा, अब जनवरी में सेल बढ़ाने दे रही बंपर डिस्काउंट

मारुति की इस कार को दिसंबर में सिर्फ 392 लोगों ने खरीदा, अब जनवरी में सेल बढ़ाने दे रही बंपर डिस्काउंट

मारुति सुजुकी जनवरी 2024 में अपनी कारों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। इस लिस्ट में उसे एरिना और नेक्सा दोनों डीलरशिप वाले मॉडल शामिल हैं। कंपनी नेक्सा डीलरशिप के एंट्री मॉडल इग्निस पर भी शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस प्रीमियम हैचबैक के मॉडल ईयर 2023 और मॉडल ईयर 2024 अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। कुल मिलाकर इस महीने इस कार को खरीदने पर 62,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। कंपनी ये डिस्काउंट कैश, एक्सचेंज, कॉर्पोरेट और एक्सेसरीज के तौर पर दे रही है। बता दें कि दिसंबर 2023 में इग्निस की सिर्फ 392 यूनिट बिकी थीं।

इग्निस के पेट्रोल MT मॉडल के मॉडल ईयर 2023 पर कंपनी 62,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, इसके मॉडल ईयर 2024 पर कंपनी 52,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। दूसरी तरफ, इग्निस के पेट्रोल AT मॉडल के मॉडल ईयर 2023 पर कंपनी 52,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, इसके मॉडल ईयर 2024 पर कंपनी 47,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर का फायदा 31 जनवरी या कार के स्टॉक में रहने तक मिलेगा।

मारुति इग्निस का इंजन
इग्निस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83PS का पावर और 113Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपए है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 8.16 लाख रुपए है। इसे कुल 7 वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, 1 जनवरी 2024 से इस कार को खरीदना महंगा भी हो जाएगा।

मारुति इग्निस के फीचर्स
इस प्रीमियम हैचबैक में DRLs के साथ LED हेडलैंप, पडल लैंप, अलॉय व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो AC, रियर पार्किंग कैमरा मिलता है। सेफ्टी के लिए इस हैचबैक में प्री-टेंशनर के साथ सीट बेल्ट, डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *