Anupamaa 11 Jan: अनुज के मुंह से अनुपमा का नाम सुन उड़ेंगे आध्या के होश, पाखी करवाएगी शाह हाउस का बंटवारा

Anupamaa 11 Jan: अनुज के मुंह से अनुपमा का नाम सुन उड़ेंगे आध्या के होश, पाखी करवाएगी शाह हाउस का बंटवारा

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि अनुज और आध्या से परेशान होकर श्रुति रेस्टोरेंट में आकर बैठ जाएगी। अनुपमा, श्रुति से बात करेगी और उसे सही सलाह देगी। श्रुति को समझाने के बाद अनुपमा रेस्टोरेंट का कुछ सामान लेने के लिए विक्रम के साथ चली जाएगी। जब अनुपमा की गाड़ी सिग्नल पर रुक जाएगी तब अनुज की नजर अनुपमा पर पड़ेगी। वह अनुपमा को देखकर इमोशनल हो जाएगा और उसके पीछे भागेगा। हालांकि, सिग्नल के ग्रीन हो जाने की वजह से अनुपमा की गाड़ी आगे निकल जाएगी और इधर अनुज का एक्सीडेंट हो जाएगा।

अनुपमा का नाम लेगा अनुज
अनुज अधमरी हालत में अनुपमा का नाम लेगा। अनुपमा को इस बात का एहसास हो जाएगा कि उसके किसी अपने के साथ कुछ बुरा हुआ है। वह गाड़ी रुकवाएगी और जहां एक्सीडेंट हुआ है वहां जाने की कोशिश करेगी। हालांकि विक्रम, अनुपमा को रोक लेगा। वह अनुपमा को अपने साथ ले जाएगा। एक तरफ, अनुपमा रेस्टोरेंट के लिए शॉपिंग कर रही होगी। दूसरी तरफ, उसकी छोटी उसके पापा को इस तरह देखकर घबरा जाएगी। वह अनुज के पास ही बैठी रहेगी और उसके होश में आने का इंतजार करेगी। अनुज होश में आते ही अनुपमा का नाम लेगा।

अनुपमा को पता चलेगी एके के एक्सीडेंट की बात
अनुज के मुंह से अनुपमा का नाम सुनते ही आध्या के होश उड़ जाएंगे। हालांकि, वह किसी से कुछ नहीं कहेगी। अनुज की ऐसी हालत देख श्रुति घबरा जाएगी और अनुपमा को फोन करेगी। वह अनुपमा को बताएगी कि एके का एक्सीडेंट हो गया है। अनुपमा, श्रुति को शांत करवाएगी और जल्द से जल्द अनुज के लिए खाना बनाकर भेजने का वादा करेगी।

पाखी की बदतमीजी
इधर अनुपमा रेस्टोरेंट में अपनी स्पेशल डिश बनाएगी। उधर शाह हाउस में पाखी बंटवारे की बात कहेगी। वह बा से बदतमीजी करेगी और कहेगी, ‘अगर शाह हाउस की जगह टावर बन जाएगा तो मुझे भी अपना अलग फ्लैट मिल जाएगा। अब लीगली तो मेरा भी इस घर पर हक है न।’ पाखी की बातें सुन बा भड़क जाएंगी और कहेंगी, ‘मेरे और वनराज के बापू जी के रहते हुए बंटवारा नहीं होगा और किसे क्या देना है वो वनराज के बापू जी तय कर लेंगे।’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *