खून का थक्का नहीं जमने देती है इडियोपैथिक थ्रॉम्बोसाइटोपेनिक पुरपुरा (ITP), जानें गंभीर इस बीमारी का कारण और लक्षण

Idiopathic Thrombocytopenic purpura : इडियोपैथिक थ्रॉम्बोसाइटोपेनिक पुरपुरा एक ब्लड डिसऑर्डर है, जिसकी वजह से खून में थक्का बनने की क्षमता नष्ट हो जाती है। आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे में विस्तार से-

Idiopathic Thrombocytopenic purpura : आज के समय में लोगों को कई तरह की गंभीर बीमारियां हो रही हैं। वहीं, कुछ ऐसी बीमारियां हैं, जिसके बारे में अक्सर लोगों को पता नहीं होता है। इन बीमारियों में इडियोपैथिक थ्रॉम्बोसाइटोपेनिक पुरपुरा (Idiopathic Thrombocytopenic purpura) है। यह एक दुर्लभ ब्लड डिसऑर्डर है, जिसकी वजह से ब्लड में प्लेटलेट्स काफी ज्यादा कम हो जाता है। बता दें कि ब्लड में मौजूद प्लेटलेट्स खून का थक्का जमाने में मददगार होता है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को आईटीपी हो जाए, तो उसके ब्लड में खून का थक्का बनाने की क्षमता खत्म हो जाती है। इस स्थिति से ग्रसित व्यक्ति का इम्यून सिस्टम अपने ही स्वस्थ प्लेटलेट्स पर हमला करके उन्हें नष्ट कर देती है। आइए विस्तार से जानते हैं विस्तार से जानते हैं इस बीमारी के बारे में-

इडियोपैथिक थ्रोम्बोसाइटोपेनिक पुरपुरा के लक्षण क्या हैं?

आईटीपी से ग्रसित व्यक्तियों में कोई विशिष्ट लक्षण नहीं दिखता है। हालांकि, जब बीमारी गंभीर हो जाती है, तो इसके कुछ लक्षण सामने आते हैं जो निम्न हैं-

स्किन पर बहुत ही आसानी से चोट लगना

स्किन पर लाल गहरे रंग के दानें नजर आना

त्वचा पर सुई की नोक की तरह बैंगनी रंग का निशान

होगा

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *