टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये बुढ़ा खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी ड्रॉप नहीं कर सकते अजीत अगरकर
टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज खेल रही है. टी20 सीरीज में कल मोहाली के मैदान पर पहले टी20 मुक़ाबला खेला गया जिसमें टीम इंडिया को स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे के मैच विन्निग नॉक के बदौलत 6 विकेट से जीत मिली।
बीते कुछ घंटो पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर बीसीसीआई के उच्च पदों पर मौजूद अधिकारियो से काफी नाराज़ है और ऐसा माना जा रहा है कि चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) टीम इंडिया (Team India) के टीम स्क्वाड में मौजूद एक बूढ़े खिलाड़ी के शामिल होने से काफी ख़फ़ा है लेकिन अजीत अगरकर न चाहते हुए भी उस बूढ़े खिलाड़ी को टीम स्क्वाड से बाहर नहीं कर सकते है.
रोहित शर्मा के टीम स्क्वाड में शामिल होने से खुश नहीं है अगरकर
टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 फॉर्मेट में 14 महीनों के बाद कल हुए टी20 मुक़ाबले में कमबैक करने वाले स्टार दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के टीम में आने से अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) कुछ खास खुश नहीं है लेकिन सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बीसीसीआई के उच्च पदों पर मौजूद अधिकारी रोहित शर्मा को टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए देखना चाहते है.
जिसके चलते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) टी20 सीरीज के लिए टीम स्क्वाड में न सिर्फ खेलने का मौका मिला है बल्कि टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी भी उन्हें प्रदान की गई.
रोहित शर्मा कर सकते है टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी
टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में शानदार कप्तानी की थी. उसके बावजूद टीम इंडिया 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीत पाने में नाकाम रही रही लेकिन बीसीसीआई (BCCI) के चीफ़ उच्च पदों पर मौजूद अधिकारी रोहित शर्मा की कप्तानी करने के तरीके से काफी इम्प्रेस है. जिसके चलते बीसीसीआई (BCCI) के उच्च अधिकारी चाहते है कि जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करे और कप्तानी से भारत को 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाए.