रिंकू सिंह के बिना बिखर गई टीम, 60 रनों पर ढेर हुए 10 बल्लेबाज
रिंकू सिंह ने आईपीएल-2023 में दमदार बल्लेबाजी की थी और एक ओवर में लगातार पांच छक्के मार कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिला सुर्खियां बटोरी थीं. तब से रिंकू हर टीम की जान बन गए हैं. हाल ही में जब उन्होंने एक टीम का साथ छोड़ा तो अगले ही मैच में ये टीम 100 रन भी नहीं बना सकी.
रिंकू सिंह आईपीएल-2023 के बाद से काफी चर्चा में हैं. आईपीएल में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के मार टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद से रिंकू छा गए हैं. वह हर टीम की जान बन गए हैं. इसी पारी ने उन्हें टीम इंडिया में भी जगह दिला दी और यहां भी रिंकू ने अपनी फिनिशर वाली छाप छोड़ी है. लेकिन रिंकू सिंह एक टीम से बाहर क्या हुए इस टीम का हाल बुरा हो गया. हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम की जो इस समय बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेल रही है. रिंकू इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वह टीम इंडिया के साथ हैं ।
रिंकू पिछले मैच में टीम के साथ थे और उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाया था. केरल के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने पहली पारी में 92 रन बनाए थे. दूसरी पारी में हालांकि उनकी बल्लेबाजी नहीं आई. जैसे ही रिंकू टीम से बाहर गए उनकी टीम की हालत खराब हो गई.
100 रन नहीं बना सकी टीम
उत्तर प्रदेश की टीम कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेल रही है. इस मैच में पहली बैटिंग उत्तर प्रदेश की ही थी लेकिन ये टीम महज 60 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम 100 रनों के आस-पास भी नहीं जा सकी. टीम के सिर्फ तीन खिलाड़ी ही दहाई के अंक में जा सके. समर्थ सिंह ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 13 रन बनाए. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल और नीतिश राणा ने 11-11 रनों की पारी खेली. हाल ही में आईपीएल में बिके समीर रिजवी भी इस मैच में फेल रहे और सिर्फ सात रन ही बना सके.
मोहम्मद कैफ का कमाल
बंगाल के लिए मोहम्मद कैफ ने चार विकेट लिए. मोहम्मद कैफ, टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई हैं. सूरज सिंधू जायसवाल ने तीन विकेट लिए. ईशान पोरेल ने दो विकेट हासिल किए. बंगाल की पारी भी हालांकि ज्यादा खास नहीं रही. दिन का खेल खत्म होने तक उसने 95 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे.