Ram Mandir Pran Pratishtha: कानपुर जेल के कैदी अयोध्या के लिए बना रहे ‘राम ध्वजा’, प्राण प्रतिष्ठा के दिन रखेंगे व्रत
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) को लेकर देश में हर तरफ त्योहार जैसा माहौल बना हुआ है. ऐसे में कानपुर (Kanpur) जेल की एक तस्वीर इस माहौल को और भी राममय करती नजर आ रही हैं. कानपुर जेल में बंद कैदियों ने इच्छा जाहिर की है कि वे भी भगवान श्री राम के लिए कुछ करना चाहते हैं जिसके चलते वो जेल परिसर में ही श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पताका और झंडियां बना रहे हैं.
कानपुर जेल में राम मंदिर को लेकर खुशी देखी जा रही है. कैदी भी अपनी कला से राममय होते जा रहे हैं या ये कह लें कि राम नाम और राम काम से अपने पापों का प्रायश्चित भी कर रहे हैं. जेल में बंद कैदियों में करीब 30 से 40 कैदी ऐसे हैं जो मिट्टी के दीए भी बना रहे हैं. साथ ही साथ राम नाम की पताका भी बना रहे हैं, जिसे 22 जनवरी से पहले बनाकर अयोध्या भेजा जाएगा और जेल में बन रहे मिट्टी के दीए भी जेल से अयोध्या पहुंचेंगे.
क्या है जेल के कैदियों की ख्वाहिश?
कैदियों की ख्वाहिश थी कि वो जेल में मिट्टी के दीए जेल में खुद बनाकर अयोध्या भेजें और कुछ दीयों से जेल को भी रौशन करें. वही कुछ कैदियों ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन व्रत रखने की भी इच्छा जाहिर की है.
जेल प्रशासन ने दी यह जानकारी
वहीं, जेल के अधीक्षक का कहना है कि जेल में कैदियों में राम के लिए कुछ करने का मन है जिसके चलते कैदियों ने अपनी इच्छा जाहिर की थी और उनकी इस ख्वाहिश को प्रशासन पूरा कर रहा है. वो राम पताका बना कर अयोध्या भेजना चाहते हैं तो उसके लिए सब व्यवस्था कर दी गई है और मिट्टी के दीए बनाने के लिए कैदियों को दो चाक भी दी गई है. वहीं कैदियों को व्रत करने के लिए फलाहार की भी व्यवस्था कराई जा रही है जो कैदी व्रत रहेंगे उन्हें यह दिया जाएगा.