बच्चे की झूठ बोलने की आदत से हैं परेशान! तो उनकी इस आदत में ऐसे करें बदलाव
हर माता-पिता की सबसे बड़ी जिम्मेदारी अपने बच्चे का पालन पोषण करना और उन्हें अच्छी आदतें सीखना होती है. लेकिन कई बार बच्चा अनजाने में झूठ बोलना सिख जाता है. ऐसे में पेरेंट्स अपने बच्ची के इस आदत को शुरुआत में नजरअंदाज कर देते हैं.
लेकिन कभी कभी से ही शुरू होती है झूठा बनने की शुरुआत. ऐसे में बच्चे की इस आदत को शुरू में ही बदलना बहुत जरूरी है.
इसके लिए सबसे पहले तो जरूरी है ये जानना कि बच्चा आखिर झूठ बोल किस वजह से रहा है. कई बार टीचर या फिर पेरेंट्स की डांट के डर की वजह से झूठ बोलते हैं. ऐसे में पहले कारण का पता लगाएं कि आखिर आपका बच्चा आपसे झूठ क्यों बोल रहा है. साथ ही बच्चे की झूठ बोलने की आदत में सुधार करने के लिए आपकी ये टिप्स काम आ सकती हैं.
खुद बनें ईमानदार
बच्चा ज्यादातर बातें घर के बड़ों से ही सीखता है. तो ध्यान दें कि कहीं आप बच्चे के सामने किसी तरह का झूठ तो नहीं बोल रहे हैं. क्योंकि बच्चे अपने पेरेंट्स को देखकर ही सिखते हैं. जैसा आप करते हैं बच्चे भी बिल्कुल उसे ही कॉपी करते हैं. ऐसे में कई बार अपने फायदे के लिए हम बच्चों के सामने कुछ झूठ बोल बैठते हैं तो अगली बार ऐसा करने से बचें.