रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले क्यों चर्चा में हैं अक्षरा सिंह, कह रही हैं सिर्फ एक ही बात, जानें क्या

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अपने चरण सीमा पर है. ऐसे में हमारा पूरा देश राममय हो चुका है. भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी

अक्षरा ने रामलला को समर्पित एक बेहद ही खुबसुरत गीत प्रसतुत किया है, जिसका नाम है ‘राम सबके हैं.’ अक्षरा जगह-जगह जाकर अपने इस रामभजन को लोगों तक पहुंचा रही हैं और लोगों के दिल में भक्ति भावना को जगा रही हैं.

श्रीराम जी के भक्तों को समर्पित है अक्षरा सिंह का ये गाना

अक्षरा सिंह का ये खुबसुरत भजन “राम सबके हैं” सभी रामभक्तों को समर्पित है. राम भक्तों को समर्पित ये गाना मनोज मतलबी द्वारा बड़े ही खुबसुरत शब्दों में लिखा गया है और अक्षरा सिंह की खूबसूरत आवाज ने इस गाने पर चार चांद लगा दिया है. इस गाने को 7 जनवरी को के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था और इस गाने को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं.

अक्षरा सिंह के राम भजन को सुना आपने

अक्षरा सिंह ने राम भजन की जानकारी इंस्टाग्राम के माध्यम से फैंस को दी थी. उन्होंने गाने के पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा था कि ”हाथ में मुक्ति नयन गंगाजल, चरण में चारों धाम, प्रभु श्री राम सबके हैं.” इसके बाद उन्होनें एक और पोस्ट किया था, जिसमें उन्होनें लिखा था कि ”भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हम न सिर्फ एक भजन ला रहे हैं बल्कि करोड़ों भारतियों की भावना को एक साथ लेकर आ रहे हैं. उम्मीद है हमारा ये राम गीत सभी लोगों को पसंद आएगा.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *