नाथनगरी के त्रिवटीनाथ मंदिर में 40 वर्षों से प्रज्ज्वलित हो रही श्रीराम ज्योति
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लोकार्पण के उपलक्ष्य में बरेली स्थित बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में भव्य सजावट की गई है। मंदिर सेवा समिति के प्रताप चंद्र सेठ ने बताया कि परिसर में विगत 40 वर्षों से श्री राम ज्योति निरंतर प्रज्ज्वलित है।
कथा व्यास डोंगरे जी महाराज ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण की अलख जगाने के लिए मंदिर के रामालय में इस ज्योति को प्रज्ज्वलित किया था। वह कथा के दौरान मिला हुआ पूरा चढ़ावा दान कर देते थे। श्री राम का चरित्र हर भक्त के मन में जागृत रहे, इस ज्योति का वास्तविक उद्देश्य यही है।
मंदिर के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में परिसर को फूलों व झालरों से भव्य तरीके से सजाया गया है। 17 से 22 जनवरी तक निरंतर कार्यक्रम होंगे।
17 जनवरी को शाम 6 से 9 बजे तक निष्काम संकीर्तन मंडल, 18 को आनंद आश्रम संकीर्तन परिवार, 19 को श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट व 20 को अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल की ओर से भजन-कीर्तन होंगे। 21 व 22 को अखंड रामचरित मानस पाठ, 22 को महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का होगा सजीव प्रसारण
मकर संक्रांति से मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन का शुभारंभ होगा। डीएम के निर्देशानुसार सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा।