ब्लोअर-हीटर आपकी आंखों को न पहुंचा दे नुकसान, इस तरह करें बचाव
इस वक्त कई जगहों पर तापमान 10 डिग्री से भी नीचे जा रहा है और कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए लोग मोटे कपड़े पहनने से लेकर कोयले की अंगीठी, आग जलाने से लेकर रूम हीटर, ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं. क्या आपको पता है कि ये आपकी सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं रूम हीटर और ब्लोअर से स्किन के साथ ही आंखों के लिए भी नुकसान हो सकता है. इसलिए ब्लोअर का यूज करते वक्त कुछ सावधानियां बरतना बेहद जरूरी होता है.
सर्दियों के मौसम में अगर आपकी आंखों में कोई दिक्कत महसूस हो रही है तो इस पर ध्यान देना जरूरी है. इसके पीछे की वजह ज्यादा समय तक ब्लोअर, हीटर के संपर्क में रहना हो सकता है. जिससे आंखों में इचिंग, लालपन की समस्या हो सकती है. तो चलिए जानते हैं बचाव के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.
बंद कमरे में ब्लोअर, हीटर का न करें यूज
छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए हीटर और आग के आगे लंबे समय तक बैठना नुकसानदायक हो सकता है. इससे बचने के लिए कोशिश करें कि ज्यादा लंबे समय तक इसके संपर्क में न रहें और खासतौर पर हीटर वगैरह चलाने के बाद कमरे को पूरी तरह से बंद न करें.
आंखों में दिखें ये लक्षण तो बरतें सावधानी
अगर आंखों के आसपास दर्द, आंखों में खुजली, जलन, लालिमा और आंखों से पानी बहना, जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आग और हीटर आदि के पास बिल्कुल भी न बैंठे. इसके साथ ही तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. आग के पास बैठना ज्यादा जरूरी हो तो कोशिश करें कि आपका चेहरा अंगीठी या हीटर के ठीक सामने की ओर न हो.
बच्चों का रखें खास ध्यान
आपके घर में छोटा बच्चा है और कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर का यूज करते हैं तो ज्यादा सावधान रहें, क्योंकि इससे कुछ ही देर में कमरे का तापमान काफी ज्यादा गर्म हो सकती है और इससे बच्चे को घुटन और घबराहट हो सकती है. बच्चों की स्किन काफी ज्यादा नाजुक होती है और अगर वह ज्यादा देर गर्माहट के संपर्क में रहते हैं तो लालिमा, जलन, रैशेज और ड्राइनेस की समस्या हो सकती है.