AI Pin से लेकर Vision Pro तक, तकनीक की दुनिया में धूम मचाने आ रहे ये प्रोडक्ट्स

तकनीक की दुनिया दिन पर दिन एडवांस्ड होती जा रही है. हर बढ़ते दिन के साथ प्रौद्योगिकियां अधिक परिष्कृत एवं सक्षम होती जा रही हैं. ऐसे में यह जानने की उत्सुकता बढ़ गयी है कि कौन-से नये गैजेट्स आयेंगे, कौन-सा नया इनोवेशन हमें चकित और प्रभावित करेगा और कौन-सी नयी तकनीक हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन जाएगी.

आइए जानते हैं तकनीक के क्षेत्र में क्या नया होने वाला है-

नये गैजेट्स मचायेंगे धूम

फोल्डेबल टैबलेट्स की रहेगी चर्चा

टेक दिग्गज आने वाले वर्ष में टैबलेट में अपने फोल्डेबल क्षितिज का विस्तार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सैमसंग, ऐपल और गूगल फोल्डेबल टैबलेट पर काम कर रहे हैं. गूगल का फोल्डेबल पिक्सल टैबलेट गूगल आई/ओ 2024 में मुख्य भूमिका निभा सकता है. सैमसंग पहले ही फोल्डेबल टैबलेट लाने की पुष्टि कर चुका है, वहीं ऐपल भी फोल्डेबल आईपैड के साथ आश्चर्यचकित कर सकता है.

स्मार्टफोन से ज्यादा स्मार्ट होगा एआइ पिन

जल्द ही रिस्ट वॉच की तरह पहना जानेवाला कंप्यूटर मार्केट में होगा. सैम ऑल्टमैन के स्टार्टअप ह्यूमन का एआइ पिन मार्च, 2024 से बाजार में उपलब्ध हो सकता है. इस छोटे से गैजेट को शरीर पर कहीं भी पहना जा सकता है. एआइ पिन में स्क्रीन नहीं है. यह एआई चैटबॉट के माध्यम से किसी भी जानकारी को किसी भी सतह पर दिखा सकता है. इसकी वॉइस और लेजर टेक्नोलॉजी कॉल, मैसेज, न्यूज समेत कोई भी जानकारी वॉल से लेकर हथेली तक पर डिस्प्ले कर सकती है. यह बोलकर भी जानकारी दे देगा. फिलहाल भारत में इस तकनीक को आने में थोड़ा समय लगेगा.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *