एक्शन मूड में आगरा के नवनियुक्त सीपी: बोले- पार्किंग माफिया हों या भू माफिया कार्रवाई को तैयार रहें
आगरा के नवनियुक्त सीपी एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं। कहा कि पार्किंग माफिया हों या भू माफिया कार्रवाई को तैयार रहें। जमीन कब्जा मामले में आरोपी दरोगा को भी जेल भेजा जाएगा।
ताजनगरी आगरा में नवनियुक्त पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ शनिवार को पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि थाने में हर पीड़ित को न्याय मिले, यह उनकी प्राथमिकता में है। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान रहेगा। बीट पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए थाना स्तर पर कार्य योजना बनाई जाएगी।
कहा कि शहर में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। ताजमहल और लाल किला आने वाले पर्यटकों के लिए अलग रास्ते के साथ ही अतिक्रमण के लिए चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। पार्किंग माफिया हो या फिर जमीन माफिया सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उनके आने के बाद आने वाले बदलाव के सवाल पर कहा कि जनता सुकून महसूस करेगी। बोदला के चर्चित जमीन विवाद मामले में उन्होंने कहा कि एसआईटी जांच कर रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा के तहत एक्शन लिया जाएगा। दोषी दरोगा को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन और अन्य प्राथमिकताओं का भी जिक्र किया।