8GB रैम और 120Hz डिस्प्ले वाला Samsung का नया फोन, प्रोसेसर भी दमदार
सैमसंग आजकल अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy S24 को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को 17 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। इसी बीच अब सैमसंग के एक और नए फोन की चर्चा शुरू हो गई है।
सैमसंग के इस अपकमिंग फोन का नाम Galaxy A55 है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, लॉन्च से पहले यह फोन TUV Rheinland सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हो गया है। इसमें इस फोन के चार्जिंग डीटेल्स की जानकारी दी गई है।
मिलेगी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग
इस सर्टिफिकेशन पर सबसे पहले द टेक आउटलुक की नजर पड़ी। इसके अनुसार फोन SM-A556B/DS, SM-A556E/DS, SM-A556E और SM-A5560 मॉडल नंबर के साथ आएगा। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग ऑफर करने वाली है। कंपनी अपने ज्यादातर फोन्स में 25 वॉट की चार्जिंग ही दे रही है और 45 वॉट की चार्जिंग को सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी S सीरीज के लिए रिजर्व रखा है।